---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में तेज प्रताप टीम ने VVIP से किया गठबंधन, राजद और कांग्रेस को भी दिया था ऑफर

बिहार में तेज प्रताप यादव विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने सियासी मैदान में पहला गठबंधन VVIP पार्टी से किया है। तेज प्रताप यादव का कहना है कि आने वाले समय में और भी लोग उनकी टीम के साथ गठबंधन के लिए आगे आएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 6, 2025 01:11
Bihar News, Tej Pratap Yadav, Tej Pratap Team, Bhiar, VVIP Party, RJD, Congress, बिहार समाचार, तेज प्रताप यादव, तेज प्रताप टीम, बिहार, वीआईपी पार्टी, राजद, कांग्रेस
तेज प्रताप यादव

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव की टीम ने VVIP से गठबंधन कर लिया है। अब दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि VVIP पार्टी ने तेज प्रताप टीम का समर्थन किया है। कुछ और लोग भी उनके संपर्क में है। जल्द ही वह भी खुले मंच से उनके साथ जुड़ेंगे।

प्रदीप निषाद की VVIP ही असली पार्टी

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बहुत सारी चुनौतियां हैं। सभी लोग जानते हैं कि किस तरह से मेरे साथ अन्याय हुआ है। हम किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। जिस तरीके से एक जन प्रतिनिधि ने धरातल से जुड़कर अपने दायित्व को निभाया। उसी तरह आगे भी काम किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदीप निषाद की VVIP ही असली पार्टी है। एक बहरूपिया है जो VIP पार्टी बनाकर घूम रहा है। उन्होंने देखा है कि निषाद भाइयों के बीच प्रदीप की अच्छी पकड़ है। प्रदीप लगातार लोगों से मिल रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

राजद और कांग्रेस ने ऑफर पर नहीं किया गौर

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने महुआ में बहुत काम किया है। यहां के लोग भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। वह महुआ के लोगों की पहली पसंद हैं। ऐसे में वे महुआ को कैसे छोड़ सकते हैं। ये अलग बात है कि उनके बहुत सारे दुश्मन हैं। सभी को इस गठबंधन से तेज प्रताप टीम की ताकत का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस को भी ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने गौर नहीं किया। तेज प्रताप ने दावा किया है कि इस चुनाव में हमारी सेना छोटी है, लेकिन साथियों की ताकत से हम इतिहास रचेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, 2 वोटर कार्ड मामले में पटना में दर्ज हुई शिकायत

प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा ने भी आवाज की बुलंद

VVIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा ने कहा कि जो विकास से वंचित हुआ है उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया जाएगा। अब हम दोनों पार्टी के लोग एक साथ बिहार चुनाव में लड़ेंगे।

First published on: Aug 05, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें