आकाश, सिवान
बिहार विधानसभा चुनाव कुछ ही माह बाद होने हैं। ऐसे में सिवान की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की राजनीति में एंट्री अब पूरी तरह से तय मानी जा रही है। इस खबर पर मुहर खुद उनकी माता और पूर्व सांसद प्रत्याशी रहीं हिना शहाब ने लगा दी है। हिना शहाब ने एक दिन पहले कहा था कि वे लोग सोच रहे हैं कि ओसामा शहाब को किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए। इस बारे में हमारी परंपरागत सीट रघुनाथपुर को लेकर सोचा जा रहा है। ओसामा शहाब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर अपने पारंपरिक प्रभाव वाले क्षेत्र रघुनाथपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। ओसामा की एंट्री को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। समर्थकों में उत्साह चरम पर है, विरोधी खेमों में हलचल दिख रही है।
बयानबाजी का दौर तेज
सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक बस एक ही चर्चा है कि ओसामा अपने पिता शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को कितना आगे ले जाएंगे? बयानबाजी का दौर भी तेज हो चुका है। कुछ लोग इसे ‘नई राजनीति की शुरुआत’ बता रहे हैं, तो कुछ ‘पुरानी सियासत का लौटना’ मान रहे हैं। एक बात साफ है कि रघुनाथपुर की सियासत अब पहले जैसी नहीं रहेगी। अब देखने वाली बात होगी कि ओसामा शहाब अपने पहले ही चुनाव में कोई धमाका कर पाते हैं या नहीं? फिलहाल उनकी एंट्री की चर्चाओं ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है।
Mohammad Shahabuddin : की पत्नी
Hena Shahab ने बताया कि Osama Shahab कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! pic.twitter.com/k09KTzDv5O---विज्ञापन---— Jhakas भारत (@bharat_jhakas) April 27, 2025
राजद के सामने परेशानी क्या?
बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को लेकर आरजेडी के सामने भी चुनौतियां हैं। सूत्रों के मुताबिक ओसामा रघुनाथपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इससे आरजेडी में मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव के लिए भी अनिश्चितता पैदा हो गई है। रघुनाथपुर सीट यादव-मुस्लिम बहुल है। ओसामा शहाब की उम्मीदवारी को लेकर लालू-तेजस्वी यादव को फैसला लेना होगा। हो सकता है कि यहां से 2 बार विधायक रहे हरिशंकर यादव अपनी सीट छोड़ने के लिए राजी न हों। लालू-तेजस्वी इस सीट को लेकर क्या फैसला लेंगे, यह देखने वाली बात होगी?
यह भी पढ़ें:‘पाकिस्तान के प्रवक्ता…’, सपा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दे डाली ये नसीहत
यह भी पढ़ें:‘कांग्रेस एक फ्यूज बल्ब…’, ‘गायब’ पोस्ट पर विष्णु देव साय का पलटवार; इमरजेंसी का किया जिक्र