Bihar Araria ASI Murder: बिहार के अररिया से बड़ी खबर है। यहां पुलिस पर हमले में ASI राजीव रंजन शहीद हो गए। उनकी हत्या की गई है। वह खून से लथपथ हालत में फुलकाहा बाजार में मिले, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि राजीव रंजन देररात छापेमारी करने गए थे, लेकिन उनका शव वापस आया, जिसका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। ASI राजीव रंजन मुंगेर के रहने हैं।
बताया जा रहा है कि फरार अपराधी को दबोचने गए राजीव को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार दिया। इस दौरान उनकी ग्रामीणों में झड़प हुई थी, जिसमें उन्हें बुरी तरह पीटा गया। पुलिस वाले की हत्या से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर उमड़ पड़ी है। SDPO मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है, जल्दी ही मामला सुलझा लिया जाएगा।
#WATCH | Araria, Bihar | On death of an ASI, DSP Forbesganj Mukesh Kumar Saha says, ” We had got information about criminal Anmol Yadav attending a wedding function. The police went there and arrested him, but the local villagers entered into an altercation with the police, and… pic.twitter.com/K3mJS8xbym
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 13, 2025
यह भी पढ़ें:195 यात्रियों को ले जा रही फ्लाइट से निकला धुंआ, लंदन जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
वांछित अपराधी को पकड़ने गई थी टीम
मिली जानकारी के अनुसार, SDPO मुकेश कुमार साह ने बताया कि थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी। अपराधी अनमोल यादव आर्म्स एक्ट, NDPC एक्ट में दर्ज केस का आरोपी है। मुखबिर ने सूचना दी कि वह एक शादी समारोह में खैरा चंदा गांव पहुंचने वाला है, जिसके बाद ASI राजीव रंजन टीम के साथ अपराधी की गिरफ्तारी हेतु खैरा चंदा गांव पहुंचे थे। उन्होंने अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया।
हमले में ASI राजीव रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले में राजीव रंजन झड़प के दौरान गिर गए थे। उनके सिर में चोट लगी थी, जिस वजह से काफी खून बह गया। ज्यादा खून बहने से ही उनकी जान गई।
यह भी पढ़ें:‘मुस्लिम मर्द हिजाब पहनें, होली पर रंग नहीं लगेगा’; UP के मंत्री का चौंकाने वाला बयान