बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। चंपारण की रहने वाली प्रिया जायसवाल प्रदेश में पहले स्थान पर आई हैं। उन्हें 484 मार्क्स मिले हैं। बिहार में 12वीं टॉप करने वाली प्रिया जायसवाल को आखिर किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले, जिसके बाद वह टॉपर बन गईं? हमारे पास प्रिया जायसवाल का सर्टिफिकेट है, जिसमें उनके हर विषय के नंबर बताए गए हैं।
प्रोविजनल सर्टिफिकेट के अनुसार, प्रिया को अंग्रेजी में 100 में से 97 नंबर मिले हैं, जबकि हिंदी में 94 अंक मिले हैं। इसके साथ ही, फिजिक्स थ्योरी में 65 और प्रैक्टिकल में 30 नंबर मिले हैं, इस तरह कुल 95 नंबर मिले। वहीं, कैमिस्ट्री थ्योरी में 70 और प्रैक्टिकल में 30 अंक आए हैं। कैमिस्ट्री में प्रिया को पूरे 100 प्रतिशत नंबर मिले हैं।
बायोलॉजी में मिले कितने नंबर?
अगर बायोलॉजी की बात करें तो थ्योरी में 68 और प्रैक्टिकल में 30 अंक आए हैं, इस तरह कुल मिलाकर उन्हें 98 नंबर मिले हैं। मार्कशीट के अनुसार, प्रिया को कुल (Aggregate) 484 नंबर मिले। इसके बाद प्रिया फर्स्ट डिवीजन से पास हुई हैं। प्रिया बिहार के चंपारण के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रही थीं।
कॉमर्स में रोशनी ने टॉप किया है, जिन्हें 475 नंबर मिले हैं, जबकि खुशी को 473 नंबर मिले। दृष्टि कुमारी और निशांत राज को 471 नंबर मिले। आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो अंकिता कुमारी और साकिब शाह को 473 नंबर मिले हैं, जबकि अनुष्का कुमार और फातिमा को 471 नंबर मिले।
यहां देखें प्रिया जायसवाल का सर्टिफिकेट
बिहार सरकार करेगी सम्मानित
बिहार के शिक्षामंत्री ने घोषणा की है कि साइंस, कॉमर्स और कला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, साथ ही उन्हें लैपटॉप और मेडल भी दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर 1 लाख रुपये मिलेंगे। चौथे से लेकर दसवें स्थान वाले छात्रों को 30,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।