---विज्ञापन---

बिहार में बड़ा हादसा: पुरी जयनगर एक्सप्रेस में आग लगने से बची, ट्रेन के रुकते ही कूद कर भागे यात्री

Fire Breaks Out in Puri Jaynagar Express in Jamui: ट्रेन में उस वक्त करीब 1300 यात्री सवार थे। हालांकि घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। सूचना पर रेलवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 3, 2023 19:24
Share :
Bihar News, Bihar Railways News, Puri Jaynagar Express, Railways News

Fire Breaks Out in Puri Jaynagar Express in Jamui: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के जमुई में करीब 1300 यात्रियों को लेकर जा रही पुरी जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के ओवर हेड वायर में आग लग गई। ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। ट्रेन के रुकते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग ट्रेन की बोगियों से कूद कर भागने लगे। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर हुई घटना

जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के जमुई क्षेत्र का है। यहां दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर शुक्रवार को पुरी जयनगर एक्सप्रेस गुजर रही थी। बताया गया है कि ट्रैक के ओवर हेड वायर में आग लगी थी। इसी दौरान पायलट ने 18 बोगियों वाली ट्रेन को बिना रोका स्पीड़ से आग के नीचे से निकाल दिया। इसके बाद कुछ आगे जाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन के रुकते ही जैसे ही सवारियों को मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।

---विज्ञापन---

ट्रेन में सवार थीं 13 सौ सवारियां

बताया गया है कि ट्रेन में उस वक्त करीब 1300 यात्री सवार थे। हालांकि घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। उधर, सूचना पर रेलवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

आगरा के पास पालातकोट एक्सप्रेस में भी लगी थी आग

बता दें कि कुछ दिन पहले ही आगरा के पास भांडई रेलवे स्टेशन के आउटर पर पालातकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई थी। जबकि करीब 4 बोगियां प्रभावित हुई थीं। आग को देखकर पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोका था। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 03, 2023 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें