---विज्ञापन---

बिहार

रेलवे स्टेशन पर भर दी प्रेमिका की मांग, लड़की की मां रह गई सन्न! घंटे भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रेमी ने सार्वजनिक रूप से प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। मां ने विरोध किया लेकिन लड़की ने कहा कि अब वह घर नहीं जाएगी। घंटे भर तक रेलवे स्टेशन पर बवाल चलता रहा।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 20, 2025 18:45

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्टेशन परिसर में प्रेमी-प्रेमिका और उसकी मां के बीच घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अंत में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और सभी को थाने ले जाया गया।

दरअसल, युवक ने रेलवे स्टेशन पर ही सार्वजनिक रूप से अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। यह देख प्रेमिका की मां घबरा गई और बेटी को रोकने की कोशिश करने लगी। मां का आरोप है कि एक अनजान युवक आया और अचानक उसकी बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया। वहीं, प्रेमिका ने बताया कि वह युवक को पहले से जानती है और पिछले तीन-चार महीनों से दोनों के बीच बातचीत चल रही थी।

---विज्ञापन---

लड़की बोली-हम नहीं जायेंगे घर

जब प्रेमिका से पूछा गया कि क्या वह युवक से अब शादी करेगी, तो उसने जवाब दिया, “अब हम घर नहीं जाएंगे, मरना होगा तो मरेंगे।” दूसरी ओर, प्रेमी सूरज ने कहा कि वह स्वाति को लंबे समय से जानता है और अब उससे शादी कर चुका है।


प्रेमिका की मां लगातार दोनों के दावों को खारिज करती रही और युवक को झूठा बताती रही, लेकिन दोनों अपनी बात पर अड़े रहे। मामला जब बढ़ गया तो पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें : अरे ये क्या? दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट कर दिया नीला ड्रम! स्टेज पर जमकर लगे ठहाके

ट्रैफिक पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जब तक डायल 112 की टीम आई, तब तक प्रेमी-प्रेमिका को रेलवे पुलिस कैंप में रखा गया। बाद में उन्हें कोतवाली थाने ले जाया गया। इस दौरान खबर है कि तनाव और सदमे में प्रेमिका की मां की तबीयत बिगड़ गई। करीब एक घंटे तक रेलवे स्टेशन पर यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

First published on: Apr 20, 2025 06:43 PM

संबंधित खबरें