बिहार के भागलपुर में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद ने कोर्ट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया। कई घंटों तक पति अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पत्नी उसे नजरअंदाज करती रही। यह पूरा मामला एक प्रेम प्रसंग और पारिवारिक कलह से जुड़ा है, जिसने शादी के 11 साल बाद पति-पत्नी को आमने-सामने ला खड़ा किया।
घटना भागलपुर के अलीगंज अंबाबाग लेन की है। यहां के निवासी शैलेंद्र शाह उर्फ चिंटू की शादी वर्ष 2011 में सुल्तानगंज, रामगंगापुर की रहने वाली प्रियंका कुमारी से हुई थी। शुरुआती वर्षों में सब कुछ ठीक चल रहा था और इस दौरान दोनों के तीन बच्चे भी हुए।
पत्नी से हुआ विवाद, जेल पहुंचा पति
हालांकि, समय के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक पहुंच गया और एक विवाद के सिलसिले में शैलेंद्र को जेल भी जाना पड़ा। जब वह जेल से बाहर आया, तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी प्रियंका तीनों बच्चों के साथ मायके चली गई है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में प्रियंका अपने मायके चली गई थी, जहां उसके और उसके मुंह बोले मामा कमल पासवान के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसे शैलेंद्र ने देख लिया। इसके बाद शैलेंद्र ने पत्नी को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन प्रियंका अब घर लौटने को तैयार नहीं थी।
यहां देखे वीडियो
पत्नी ने पति से कहा मेरे बीच से हट जाओ नहीं तो जाओगे ब्लू ड्रम में…… भागलपुर के कचहरी चौक पर पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा pic.twitter.com/pbXse3bYFq
— political reaction 🇮🇳 (@SonuSar12780242) April 21, 2025
शैलेंद्र का दावा है कि जब उसने पत्नी को मनाने की कोशिश की, तो उस पर छेड़खानी का केस दर्ज करा दिया गया। इतना ही नहीं, उसे जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। उसे धमकाया गया कि अगर उसने प्रियंका से दूर रहना बंद नहीं किया, तो उसे काटकर ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया जाएगा या टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया जाएगा। सोमवार को शैलेंद्र को अचानक कोर्ट परिसर में प्रियंका दिखाई दी, जिसके बाद वह उसे मनाने की कोशिश में लग गया। लेकिन प्रियंका अपनी मां के साथ वहां से भागती नजर आई। यह दृश्य इतना नाटकीय था कि कोर्ट परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई और कई घंटे तक ड्रामा चलता रहा।