---विज्ञापन---

बाइक की टंकी में हुआ ब्लास्ट; आग की चपेट में आया परिवार, 2 बच्चों समेत 3 की मौत

Bhagalpur Bike Tank Blast: बिहार के भागलपुर में बाइक की टंकी में ब्लास्ट होने की वजह से एक ही परिवार के 3 सदस्य जिंदा जल गए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 22, 2024 15:47
Share :
Tamil Nadu Virudhunagar Fireworks Factory Blast
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भड़की आग।

Bhagalpur Bike Tank Blast: बिहार के भागलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां बीती देर रात को एक परिवार आग की चपेट में आ गया, इस घटना में एक ही परिवार के 3 सदस्य जिंदा जल गए। इसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यह हादसा बाइक की टंकी में ब्लास्ट होने की वजह से हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस मां और बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया।

2 बच्चों समेत 3 की मौत

ये हादसा जिले के पीरपैंती थाना में स्थित अठिनया दियारा का है। बताया जा रहा है कि रात में बिजली चली गई थी, तो पीड़ित परिवार ने घर में मोमबत्ती जलाई। मोमबत्ती की लौ से फूस के टाटिया ने आग पकड़ ली। इसके बाद देखते ही देखते आग बाइक तक पहुंच गई, जहां बाइक की टंकी बलास्ट हो गई। इस घटना के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया था। घर के अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए। पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग, पत्नी वर्षा देवी (30), पुत्री ज्योति कुमारी (4) और पुत्र आयुष (7) की जिंदा जलकर मौत हो गई और पति गौतम यादव बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा तब हुआ जब घर में सभी सो रहे थे।

---विज्ञापन---

आग बुझाने की कोशिश

इस हादसे में दो घर जल गए, जिनसे रखे लाखों रुपए के सामान भी जलकर खाक हो गया। हालांकि, आग देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। जब तक दमकल की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची, तब तक गांव वालों की तरफ से आग बुझाने की कोशिश जारी रही।

यह भी पढ़ें: बिहार के इस विभाग में निकली हजारों की बंपर भर्ती; कैबिनेट मंत्री ने किया बहाली का ऐलान

---विज्ञापन---

पति की हालत गंभीर

पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि लोगों से उन्हें यह पता चला कि परिवार के सभी लोग खाना खाकर घर में सो रहे थे। इस बीच अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने जख्मी गौतम यादव को इलाज के लिए फौरन रेफरल अस्पताल ले जाया। जहां गौतम यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले को लेकर कहलगांव SDPO-2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 22, 2024 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें