Bhagalpur News (संजय कुमार सिन्हा): पूर्वी बिहार के भागलपुर के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज के फैब्रिकेटेड वार्ड में पिछले 1 घंटे में 5 लोगों की इलाज के क्रम में मौत हो गई। तीन मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। डॉक्टर को बंधक बनाया और अस्पताल कर्मियों को गाली-गलौज की। इसके अलावा अस्पताल में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया। परिजन बार-बार अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे। परिजनों का आरोप है कि नर्स दूसरे मरीज के लिए लगी सुई दूसरे मरीज को लगा देती थीं, जिसके कारण मौत हुई है।
पहली घटना में क्या हुआ
कहलगांव के विक्रमशिला के रहने वाले विनोद राम के साथ इलाज के क्रम में विनोद राम की मौत हो गई। वह मामूली शिकायत लेकर फैब्रिकेटेड में भर्ती हुआ था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने सही तरीके से ट्रीटमेंट नहीं किया। अगर सलाह लेते थे तो भगा देता था। वहीं उनके परिजनों ने अस्पताल की कुव्यवस्था पर सवाल उठाया। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर को बंधक बना लिया। घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में अस्पताल सुरक्षा गार्ड पहुंचे और किसी तरह डॉक्टर को वहां से निकाला गया।
दूसरी घटना में क्या हुआ
फल विक्रेता कन्हैया पासवान फल बेचने के समय अचानक अचेत हो गया। वह इलाज के लिए उसे मायागंज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने कहा कि हम जब आए तब अस्पताल में हंगामा हो रहा था। डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड उसी में लगे हुए थे, किसी ने हमारी मदद नहीं की। जब तक मरीज का ट्रीटमेंट होता, तब तक उसकी सांस थम चुकी थी।
मायागंज अस्पताल में 1 घंटे में 5 मरीजों की मौत #biharnews #bhagalpur @news24tvchannel pic.twitter.com/Nvxq6Rddo0
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) March 8, 2025
तीसरी घटना में क्या हुआ
किरण देवी को कल पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद मायागंज अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। किरण के परिजनों का कहना था कि गार्ड ने कहा कि यह मरने की जगह है। सही तरीके से इलाज नहीं किया। गलत इंजेक्शन देकर हमारे परिजन को मार दिया।
अस्पताल में पुलिस तैनात
लगातार हो रही मौतों से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की कोशिश की। स्थिति न बिगड़े, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
क्या बोले अस्पताल अधीक्षक?
वहीं, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि 3 मरीजों की मौत हुई है। डॉ. वैध अली की निगरानी में तीनों मरीजों को गंभीर स्थिति में लाया गया था। उनके परिजनों को मरीज की वास्तविक स्थिति से अवगत करा दिया गया था। लापरवाही बरतने का आरोप गलत है और फिलहाल मामले की जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बिहार की ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प, सरकार ने शुरू की योजना; नहीं चलेगी ठेकेदारों की मनमानी