---विज्ञापन---

Bihar News: ओवर स्पीड वाहन चालक सावधान, अब मुजफ्फरपुर में कटेगा ऑनलाइन चालान

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: यदि आप फोर लेन (Four Lane) पर गाड़ियों को सरपट दौड़ाने के शौकीन हैं या तेज वाहन चलाने के आदि हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की सड़कों पर तेज गति से गाड़ी चलाना या बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना आपको महंगा पड़ सकता […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 16, 2023 12:09
Share :
Interseptor Vehicle

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: यदि आप फोर लेन (Four Lane) पर गाड़ियों को सरपट दौड़ाने के शौकीन हैं या तेज वाहन चलाने के आदि हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की सड़कों पर तेज गति से गाड़ी चलाना या बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना आपको महंगा पड़ सकता है।

और पढ़िए –MP News: इस नगर निगम ने लगाया कुत्ता मालिकों पर टैक्स, जानिए पूरी खबर

---विज्ञापन---

आज से इंटरसेप्टर वाहन रखेगा निगरानी

मुजफ्फरपुर जिले को अत्याधुनिक इंटरसेप्टर वाहन (Interseptor Vehicle) मिल गया है जो 15 जनवरी से फोर लेन और एन एच (National Highway) पर ओवर स्पीड (Over Speed) गाड़ियों और बिना हेलमेट (Without Helmet) गाड़ी चलाने वालों पर निगरानी रखेगा। यदि आपकी गाड़ी ओवर स्पीड है तो आपका चालान ऑनलाइन आपके पास पहुंच जाएगा ।

जगह-जगह लगे हैं निगरानी कैमरा

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ऐसे वाहन चालकों की निगरानी के लिए फोर लेन पर जगह-जगह कैमरे लगा दिए हैं। चिन्हित जगहों पर बोर्ड और होर्डिंग के सहारे यह लिखा गया है की कहां पर आपकी गाड़ी की स्पीड कितनी होगी ।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –G-20 : मेजबानी के लिए तैयार जोधपुर, शेरपाओं को परोसे जाएंगे बाजरी के सोगरे

चालक खा जाते हैं धोखा

दरअसल फोर लेन पर गाड़ी चलाते समय वाहन चालकों के मन में यह धारणा रहती हैं की हम फोर लेन पर हैं और कम से कम 80 किलोमीटर की गति सीमा पर चल सकते हैं ।

भीड़.भाड़ वाले इलाके हैं रडार पर

यातायात विभाग ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों (Schools) और अस्पतालों (Hospitals) के नजदीक के रास्तों पर गति सीमा को काफी कम कर रखा हैं। अक्सर वाहन चालक इन इलाकों में धोखा खा जाते हैं और उनका चालान कट जाता है ।

और पढ़िए –Gurugram Road Accident: गलत साइड से घुसकर पुलिस की गाड़ी ने कार को मारी टक्कर; 6 महीने की बच्ची की मौत, 4 घायल

केन्द्र के आदेश पर चालू हुआ नया सिस्टम

मुजफ्फरपुर ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया की भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग एवम परिवहन मंत्रालय के आदेश के बाद बिहार सरकार (Bihar Government) ने सड़क सुरक्षा (Road Safety) को लेकर ऐसी व्यवस्था की है। अब वाहन चालकों को गंभीरता और कायदे कानून के साथ अपने वाहन को चलाना पड़ेगा ।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 16, 2023 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें