Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। एक सनकी इंजीनियर ने घुर में घुसकर अपनी ही चचेरी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी तलवार लेकर घर में घुसा और महिला को देखते ही तलवार से वार करना शुरू कर दिया। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात सिरसिया थाने के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक की बताई जा रही है। आरोपी विद्युत विभाग के जेई मनीर अंसारी से पुलिस पूछताछ कर रही है। 32 साल के आरोपी ने अपनी 60 साल की भाभी सलहोदा खातून की जान ले ली। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और CFSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।
यह भी पढ़ें:मौन व्रत, पूजा-पाठ से एक्सरसाइज करने तक; जानें जेल में कैसे बीत रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का टाइम?
सोमवार को सनकी इंजीनियर ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की पोस्टिंग गोपालगंज में है। आरोपी ने महिला पर उस समय हमला किया, जब वह धान इकट्ठा कर रही थी। आरोपी ने महिला पर वार करने शुरू कर दिए। महिला की तड़प-तड़पकर मौत होने के बाद भी आरोपी वार करता रहा। पुलिस के मुताबिक महिला के सिर के दो टुकड़े हो गए। महिला 6 बेटियों और एक बेटे की मां थी। स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद पुराना है। बच्चों को लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होता था। आरोपी सनकी है, जिसका पड़ोसियों के साथ भी संबंध ठीक नहीं था।
बेतिया पुलिस (सिरसिया थाना ) द्वारा हत्याकांड के अभियुक्त कि त्वरित गिरफ्तारी@bihar_police pic.twitter.com/od0BJ0hToe
---विज्ञापन---— Bettiah Police (@Bettiah_Police) October 28, 2024
शोर सुनकर पहुंचे लोग
आरोपी से बचने के लिए महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी। लेकिन जब तक लोग उसकी मदद के लिए आते, जान जा चुकी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन आरोपी मौके से भागकर सीधा थाने पहुंच गया। Bihar पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली है। सिरसिया थाना के प्रभारी मदन मांझी ने बताया कि भाभी और देवर पड़ोसी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को पता लगा है कि बच्चों को लेकर एक साल पहले भी दोनों परिवारों में मारपीट हुई थी। जिसके बाद भी कई बार टकराव हो चुका था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:हैदराबाद में 30 घंटे डिजिटल अरेस्ट रहा इंजीनियर, मुंबई पुलिस के नाम पर मिली धमकी; ऐसे बची जान