अमिताभ ओझा/पटना
बिहार के बेतिया जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस लाइन परिसर में जवानों के बीच फायरिंग की घटना हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बीस राउंड से अधिक फायरिंग हुई है। इस घटना में एक जवान की मौत की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी और एसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कहासुनी के बाद फायरिंग
बताया जा रहा है कि बेतिया पुलिस लाइन के बैरक में किसी बात को लेकर दो जवानों के बीच कहासुनी हुई। परमजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहसुनी हुई, जिसके बाद परमजीत कुमार ने साथी जवान पर अपनी एसएलआर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि सोनू के चेहरे पर 11 गोलियां लगी हैं।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
फायरिंग की इस घटना में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई है। गोली की आवाज सुनकर आए जवानों ने परमजीत को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे डीआईजी और एसपी गिरफ्तार जवान परमजीत से पूछताछ कर रहे हैं।
फायरिंग करने वाले परमजीत को हिरासत में ले लिया गया है। फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारी समझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों सिपाहियों के बीच पहले से किसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि फायरिंग की वजह को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें :बिहार: ट्रेन में आग लगने से मचा हड़कंप, लोको-पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका, JDU के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?