जीवेश तरुण
बिहार में एक तरफ जहां आए दिन गोलीबारी और हत्याकांड की खबरें आ रही हैं, वहीं इसी बीच हथियार लहराते अपराधियों की Reels भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर Reel खूब वायरल हो रही है, इस वीडियो में कुछ युवकों ने हथियार लहराते दिख रहा है, जैसे उसे पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ न हो। हालांकि, वीडियो के सामने आने के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है।
बिहार में अपराधियों और बदमाशों के बीच से पुलिस का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है। बेगूसराय में कुछ युवकों ने हथियार लहराते हुए एक Reel बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। pic.twitter.com/wFEuAMR0Fb
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) March 23, 2025
---विज्ञापन---
क्या है वीडियो में?
बिहार के इन युवकों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए हाथों में हथियार लेकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। वीडियो में 3-4 युवक हाथ में हथियार लेकर भोजपुरी गाने पर रील बनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में किसी युवक के चेहरे पर पुलिस का खौफ या डर नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि, न्यूज24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सूत्रों की मानें तो यह वीडियो बछवारा थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव का बताया जा रहा है। 3-4 युवक एक साथ होकर हाथ में हथियार और जिंदा कारतूस लेकर वीडियो बना रहे हैं। इन्होंने न सिर्फ वीडियो बनाया बल्कि उसे अपने इंस्टाग्राम पर भी रील की तरह अपलोड किया। इसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।
यह भी पढ़ें: बिहार दिवस पर पैवेलियन का उद्घाटन, मंत्री महेश्वर हजारी ने वर्चुअली किया प्रमुख स्थलों का भ्रमण
खत्म हुआ पुलिस का खौफ!
बरहाल, जो भी हो, जिस तरीके से खुलेआम युवक के द्वारा हाथ में हथियार लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि युवकों के बीच पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।