---विज्ञापन---

बिहार

बेगूसराय में पुलिस को घंटों बनाए रखा बंधक, बिना वारंट पूर्व सैनिक को पकड़ने गई थी

पूर्व सैनिक और यूट्यूब पत्रकार को पकड़ने के लिए बेगूसराय पहुंची बलिया की पुलिस को गांव के लोगों ने बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस के सामने ही पुलिस के खिलाफ घंटों तक जमकर हंगामा किया।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 26, 2025 16:44
Begusarai News (3)

बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर से कानून व्यवस्था और उसके काम को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां एक गांव के लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर पुलिस के सामने ही पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल, यहां बलिया थाने से एक पुलिस टीम बिना किसी वारंट के पूर्व सैनिक और यूट्यूब पत्रकार संतोष राय को पकड़ने के लिए पहुंची थी। लेकिन यहां गांव के लोगों ने खुद पुलिस को ही बंधक बना लिया और करीब 4 घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आखिर क्या है मामला?

यह पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले पूर्व सैनिक और यूट्यूब पत्रकार संतोष राय को पकड़ने के लिए उसके घर पर काफी बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची थी। तभी गांव के लोग संतोष राय और पुलिस के बीच आ गए। लोगों ने पुलिस से संतोष राय के खिलाफ अरेस्ट वारंट मांगना शुरू किया। जब पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट नहीं दिखाया तो लोग भड़क गए और पुलिस को ही बंधक बना लिया। इसके बाद घंटों तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने अपनी हरकत से फिर सबको चौंकाया, कैबिनेट अपर मुख्य सचिव के सिर पर रखा पौधा

क्या बोल रहे हैं लोग?

इस वीडियो में लोग पुलिस को बंधक बने हुए दिख रहे हैं। साथ ही पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा करते दिख रहे हैं। हालांकि, कई घंटे तक पुलिस ने लोगों का आक्रोश झेला और किसी तरह से लोगों के बंधन से बलिया पुलिस को बाहर निकाला। वहीं, लोगों का कहना है कि बेवजह पूर्व सैनिक एवं यूट्यूब पत्रकार संतोष राय को पुलिस द्वारा तंग किया जा रहा है। बेवजह उन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। लोगों ने बताया है कि पुलिस की गुंडागर्दी बेगूसराय में चरम पर है। बेवजह पुलिस पूर्व सैनिक एवं यूट्यूब पत्रकार को तंग कर रही है। फिलहाल यह वीडियो आप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह से पुलिस को बंधक बनाकर लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया।

First published on: May 26, 2025 04:43 PM

संबंधित खबरें