---विज्ञापन---

बिहार

Bihar News: पुलिस ने की ट्रक ड्राइवर की पिटाई; गुस्साई भीड़ ने NH- 31 पर किया हंगामा, घंटों लगा जाम

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे-31 को जाम कर हंगामा किया।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 27, 2025 15:16
Begusarai News in Hindi

जीवेश तरुण, बेगूसराय

बिहार के बेगूसराय जिले में वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक ट्रक ड्राइवर की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। इसका विरोध करते हुए ट्रक ड्राइवर के नाराज परिजन पहले तो पुलिस के साथ काफी बहस की। इसके बाद नेशनल हाइवे-31 को जाम कर हंगामा काटा। इस हंगामे की वजह से NH-31 पर घंटों तक जाम लगा रहा। इसके अलावा हाइवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

---विज्ञापन---

पुलिस ने बेवजह ट्रक ड्राइवर की पिटाई की

इस घटना को लेकर लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर रोड की साइड में ट्रक खड़ा रखा था। इतने में पुलिस कैदी वाहन ने ट्रक में धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद पुलिस ड्राइवर ने गलती मानने की बजाय उल्टा ट्रक ड्राइवर को खींच लिया और जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया है कि पिटाई देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। इसके बाद लोगों ने NH-31 पर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। लोगों ने बताया है कि पुलिस की गुंडागर्दी आए दिन बढ़ती जा रही है। आज भी पुलिस ने बेवजह ट्रक में धक्का मारा और फिर ड्राइवर को गाड़ी से उतरकर सड़क पर बेहरमी से पीट दिया। लोगों ने भी बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की इस कदर पिटाई की है कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें: जबरदस्ती पहनाते बुर्का, डांस से बढ़ाईं नजदीकियां…भोपाल लव जिहाद मामले में चौंकाने वाले खुलासे

---विज्ञापन---

पुलिस पदाधिकारी ने किया मामला शांत 

जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना एवं लोहिया नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर तुरंत लोहिया नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार और नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने गुस्साए लोगों को काफी समझाने-बुझाने के बाद मामले को शांत कराया। इसके बाद NH-31 पर से जाम हटा। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 27, 2025 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें