CM Nitish Kumar on Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर पटना में श्रंद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अनेक मंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इस दौरान सीएम नीतीश मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी से मेरा विशेष लगाव हैं और हमेशा रहेगा। वे हमें बहुत सम्मान देते थे। उन्होंने हमें यहां का मुख्यमंत्री बनाया। कितना अच्छा काम उन्होंने किया। उनके कार्यकाल में कभी किसी भी धर्म के लोगों को कोई तकलीफ नहीं हुई। वे सभी को साथ लेकर चलते थे। उन्होंने फिर कहा कि हम उनका आजीवन समान करेंगे।
वहीं महागठबंधन में नाराजगी से जुड़ी खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि वे नाराज नहीं हैं ना ही उनकी किसी पद को लेकर कोई लालसा है। सब कुछ ठीक है। हम सभी सहयोगी दल मिलकर काम कर रहे हैं। हमारा पहला मकसद चुनाव जीतना है। बाकी सभी मुद्दों पर बाद में चर्चा की जाएगी। मैंने तो कहा है कि सभी राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर सभी घटक दल आपस में बात कर लें और जब बंटवारा हो जाएं तो एक मीटिंग कर बता दें।
VIDEO | “Recently in a meeting, I said that the seat-sharing formula for every state should be decided at the earliest so that we can fight elections together. I have no issues with it,” says Bihar CM @NitishKumar INDIA alliance's seat-sharing formula for 2024 Lok Sabha… pic.twitter.com/m6630Bqhr6
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2023
किसके कहने पर किया जिक्र- केसी त्यागी
दिल्ली में 19 दिसंबर को महागठबंधन की चौथी बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें 28 दलों ने हिस्सा लिया था। बैठक में पीएम फेस को लेकर ममता और केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया था। इसके बाद माना जा रहा था कि सीएम नीतीश कुमार नाराज होकर बैठक से चले गए। वहीं इस मामले में जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बैठक में खड़गे का नाम क्यों प्रस्तावित किया?
#WATCH | Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar says, "Today is the birth anniversary of former Prime Minister and Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee…Ever since I have been an MP, I have known him. When his government was formed, he gave me the responsibility of three… pic.twitter.com/36nxePM5IC
— ANI (@ANI) December 25, 2023
राहुल गांधी ने फोन पर की बात
उन्होंने कहा कि यह गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच मुंबई में तय हो गया था कि किसी का नाम पीएम पद के लिए आगे नहीं किया जाएगा। फिर केजरीवाल और ममता ने मीटिंग से पहले और बाद में खड़गे के नाम ऐलान किया जो कि चौंकाने वाला था। इस बीच नाराजगी की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की। जानकारी के अनुसार इस बीच दोनों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।