---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव में सपा के स्टार प्रचारकों की सूची से गायब अखिलेश के दोनों चचाओं का नाम, सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय

Bihar elections: समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें पार्टी के 20 नेताओं को स्टार प्रचारक सूची में शामिल किया गया है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है की स्टार प्रचारकों की सूची से अखिलेश यादव के दोनों चचाओं यानी प्रोफेसर रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव का नाम गायब है. पढ़िए लखनऊ से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 24, 2025 23:03
Bihar elections, Bihar, Bihar news, Samajwadi Party, star campaigners, Akhilesh Yadav, Azam Khan, Tejashwi Yadav, Rahul Gandhi, Grand Alliance, बिहार चुनाव, बिहार, बिहार न्यूज, समाजवादी पार्टी, स्टार प्रचारक, अखिलेश यादव, आजम खान, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, महागठबंधन
रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव

Bihar elections: अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब अखिलेश यादव ने इस बात का ऐलान किया था कि वह जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे. उसके बाद समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें पार्टी के 20 नेताओं को बतौर स्टार प्रचारक शामिल किया गया है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है की स्टार प्रचारक को की सूची से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के दोनों चचाओं यानी प्रोफेसर रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव का नाम गायब है. जो चर्चा का बड़ा विषय बन गई है. हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की यह पहले स्टार प्रचारकों की सूची है. लेकिन अभी तक जितने भी चुनाव हुए हैं उन सभी चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव का नाम शामिल रहा है.

आजम खान का नाम स्टार प्रचारक को की सूची में नंबर तीन पर है

समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जिन 20 नाम की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेजी है. उसमें महत्वपूर्ण नाम आजम खान का भी है. सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद अखिलेश यादव ने रामपुर जाकर आजम खान से मुलाकात की थी. इसके बाद तमाम सियासी के आप ऊपर विराम लग गया था. अब बिहार विधानसभा चुनाव में आजम खान को स्टार प्रचारक को की सूची में शामिल किया गया है. आजम खान मौजूदा वक्त में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में मुस्लिम फैक्टर किसके पक्ष में? किस दल ने कितने दिए टिकट, किसे कितना फायदा

बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल प्रमुख नाम

समाजवादी पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग को स्टार प्रचारक को की जो सूची भेजी है उसमें सबसे पहला नाम समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण में नंदा का नाम है. तीसरे नंबर पर आजम खान का नाम है. चौथे नंबर पर समाजवादी पार्टी की संसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का नाम है. पांचवें नंबर पर माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और सपा सांसद अफजाल अंसारी का नाम है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह कुशवाहा, नरेश उत्तम पटेल, रामाशंकर विद्यार्थी राजभर, लाल जी वर्मा, छोटेलाल खरवार, राजीव राय, सनातन पांडे, इकरा हसन और प्रिया सरोज को भी शामिल किया गया है. साथ ही साथ सपा सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सपा विधायक तेज प्रताप सिंह यादव, सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष काशी नाथ यादव, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सोलंकी भुर्जी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव के लिए सपा ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की सूची, जानें लिस्ट में अखिलेश-आजम सहित किस किस का नाम

First published on: Oct 24, 2025 11:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.