---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद क्या बोले चिराग? PM मोदी के बिहार दौरे पर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पिछले दिनों बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं, उनके परिवार को हमेशा मैंने अपना परिवार जैसा माना है, लेकिन राजनीतिक तालमेल संभव नहीं हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 29, 2025 07:22
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पिछले दिनों बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं, उनके परिवार को हमेशा मैंने अपना परिवार जैसा माना है। इसके बाद से राजनीति की तरफ बात बढ़ी तो क्या तेजस्वी और चिराग एक साथ हो सकते हैं। बुधवार को चिराग पासवान ने कहा कि राजद नतेा तेजस्वी यादव के साथ पारिवारिक संबंध हैं लेकिन राजनीतिक तालमेल संभव नहीं हैं।

चिराग पासवान ने पत्रकारों से की बात

पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे पारिवारिक संबंध हमारे पिताओं से शुरू हुए हैं। इसलिए हम सामाजिक रूप से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं, जो राजनीतिक गठबंधन को असंभव बनाते हैं। अगर यह संभव होता, तो हम 2020 के विधानसभा चुनावों में हाथ मिला लेते, जिसे मैंने किसी गठबंधन का हिस्सा बने बिना लड़ने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

पासवान ने तेजस्वी से की मुलाकात

बता दें कि उन्होंने एक दिन पहले यादव के बेटे के जन्म का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है कि मेरे भतीजे का जन्म हुआ है। पिछली बार जब हम एक-दूसरे से मिले थे, तो उसे उचित मुलाकात भी नहीं कहा जा सकता। गौरतलब है कि पासवान और यादव दोनों ही सेना के जवान मनीष कुमार के शोकाकुल परिजनों से मिलने नवादा गए थे, जिनकी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सैन्य अभियान के दौरान मौत हो गई थी।

 

---विज्ञापन---

परिवार का आंतरिक मामला

बता दें कि दोनों युवा नेताओं ने हाथ मिलाया और अलग होने से पहले बमुश्किल एक-दो शब्दों का आदान-प्रदान किया, लेकिन उनकी तस्वीर यहां कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा साझा की गई है। लोजपा (राजग) प्रमुख ने यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव को राजद से निष्कासित किये जाने पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह उनकी पार्टी और उनके परिवार का आंतरिक मामला है।

पासवान ने और क्या कहा?

पासवान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद जताई कि यह राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत की दिशा तय करेगा। चिराग ने कहा कि एनडीए का गठबंधन काफी मजबूत है। हम लोग मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में जाएंगे। उपचुनाव परिणाम से हम लोगों में उत्साह बढ़ा हुआ है। उपचुनाव में 4 की 4 सीट जीतकर हम लोगों ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट दी है। यकीनन बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों में हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर हम लोग सरकार बनाएंगे। बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे।

First published on: May 29, 2025 07:22 AM

संबंधित खबरें