---विज्ञापन---

अलर्ट! यूपी-बिहार में पड़ने वाली है भयंकर ठंड, इन जिलों में होगी बारिश, जानें क्या है IMD का लेटेस्ट अपडेट?

Aaj Ka Mausam : देश के अधिकांश राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इस बीच एक पश्चिम विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिससे कई राज्यों में बारिश होगी। इसके बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी। आइए जानते हैं कि यूपी और बिहार का कैसा रहेगा मौसम?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 8, 2024 08:13
Share :
Cold-Rain
बारिश के साथ तूफान का अलर्ट। (File Photo)

UP Bihar Weather Forecast : देश में मौसम तेजी से बदल रहा है। जहां मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का आगाज हो गया है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है और लोगों ने रजाई-कंबल निकाल लिए। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत में आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। यूपी और बिहार में कैसा है मौसम? इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।

नए पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। कई राज्यों में हल्की छिटपुट बरसात होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश और बिहार में दिन में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर है, लेकिन रात के समय पारा गिर जाता है। कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा भी देखने को मिला। दोपहर में धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिल जाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अलर्ट! 7 राज्यों में भयंकर बारिश, 10 में शीत लहर-घना कोहरा छाएगा; जानें दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी ठंड?

यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

---विज्ञापन---

यूपी के कई जिलों में आईएमडी ने घना कोहरा और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़ और संत कबीरनगर सहित 40 जिलों में 8-9 दिसंबर को बादल बरसेंगे। अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखीमपुर-खीरी और सीतापुर में भी बारिश होने के आसार हैं। पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, रामपुर, संभल, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में हल्की बरसात हो सकती है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में 8.5 तापमान, सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड; 5 राज्यों में शीत लहर, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट

बिहार में भी दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ बिहार को भी प्रभावित करेगा। उत्तर पूर्व बिहार और दक्षिण बिहार के कई जनपदों में आसमान में काले बादल छाएंगे और कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। गया, पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली और नालंदा में आज या कल कभी भी बादल बरस सकते हैं। साथ ही न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान सारण, वैशाली, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, खगड़िया, बेगुसराय, पूर्णिया और भागलपुर जिलों में धुंध रहेगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 08, 2024 08:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें