दक्षिण एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी एक्सपो “32वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो 2025” का आयोजन 19 से 21 मार्च तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हो रहा है। यह एक्सपो हॉल संख्या 1 से 5 तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में बिहार का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी भाग ले रहा है, जहां बिहार अपनी तकनीकी क्षमताओं, विजन, परियोजनाओं और नीतियों का प्रदर्शन करेगा। इस एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों सहित दुनिया के दर्जनों देशों की भागीदारी होगी।
यह एक्सपो भारत व्यापार संवर्धन संगठन (इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन) द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें दूरसंचार एवं प्रसारण, ओटीटी, सैटकॉम, फिनटेक, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, एम्बेडेड टेक्नोलॉजी, डिजिटल गेमिंग, डिजिटल बैंकिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR), रोबोटिक्स, मोबाइल डिवाइस और सहायक उपकरण, बिग डेटा और एनालिटिक्स, डेटा स्टोरेज एंड मैनेजमेंट, ई-लर्निंग आदि के अत्याधुनिक मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।
Ready to shine at Convergence India 2025! Visit the Department of Information Technology, Government of Bihar at Stall E251, Hall 5. Witness innovation and progress firsthand.#convergence2025 #ditbihar #biharhaitaiyar #BiharNews @AbhaySinghIAS @IndustriesBihar @STPI_PATNA pic.twitter.com/08hjGbdTKH
— Department of Information Technology, Bihar (@DitBihar) March 19, 2025
---विज्ञापन---
इस भव्य एक्सपो के उद्घाटन समारोह में 1,000 प्रतिभागी और 300 स्टार्टअप शामिल होंगे। इसमें 50 कॉन्फ्रेंस सत्र होंगे और 30 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान स्मार्ट सिटी और फिनटेक इनोवेशन पुरस्कार, मोबाइल इंडिया पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, साथ ही स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पैक्स कंप्यूटराइजेशन में बिहार देश में सबसे आगे, जानें क्या होगा इसका फायदा
32वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो 2025 में भारत सरकार से संबंधित आईटी संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। वहीं, बिहार सरकार आईटी क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से बिहार आईटी नीति, 2024 को इस एक्सपो में प्रमोट करेगी।
यह भी पढ़ें : बिहार दिवस पर महिला थीम पर होंगे नाटक, दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित होगी विशेष कार्यशाला