---विज्ञापन---

बिहार

‘बिहार के लोग कभी शहाबुद्दीन के सामने नहीं झुके’, सीवान में चुनावी रैली में बोले अमित शाह

बिहार में चुनावी घमासान दिखाई दे रहा है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. वहीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, RJD पर जमकर निशाना साधा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 24, 2025 18:45

बिहार में चुनावी घमासान दिखाई दे रहा है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. वहीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, RJD पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस, RJD और उनके सहयोगी पार्टियों में सीटों को लेकर खींचतान चल रही है, और दूसरी तरफ, PM मोदी बिहार में पहले ही दो रैलियां कर चुके हैं, नीतीश कुमार भी बिहार के दौरे पर निकल चुके हैं, पासवान जी, मांझी जी, कुशवाहा जी, सब लोग बिहार को आगे ले जाने के लिए एक साथ आ गए हैं। मैं पिछले 2 महीनों से बिहार का दौरा कर रहा हूं, और मैं जहां भी जाता हूं, मुझे इतनी बड़ी भीड़ दिखती है। 14 तारीख को दोपहर 1 बजे, लालू यादव के बेटे का खेल खत्म होने वाला है, और एक बार फिर PM मोदी के नेतृत्व में यहां NDA सरकार बनेगी’.

---विज्ञापन---

सीवान के लोग कभी शहाबुद्दीन के सामने नहीं झुके

रैली के दौरान अमित शाह ने कहा, ’20 साल तक, ए-कैटेगरी का हिस्ट्री शीटर शहाबुद्दीन, जिसके खिलाफ करीब 75 केस थे, दो बार जेल जा चुका था, ट्रिपल मर्डर किए थे, एक SP पर हमला किया था… उसने एक बिजनेसमैन के बेटों पर तेजाब डाल दिया था जब तक कि उनकी खाल उतर नहीं गई. सीवान के बहादुर लोग कभी शहाबुद्दीन के सामने नहीं झुके. उसके बेटे को लालू प्रसाद यादव ने खुद रघुनाथपुर से टिकट दिया है. अब, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के राज में, अगर 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं, तो भी कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.’

---विज्ञापन---

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में विपक्षी INDIA ब्लॉक अब विधानसभा चुनावों से पहले पूरी तरह से बिखर गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, कार्यकर्ताओं ने कृष्णा अल्लावरु के खिलाफ की नारेबाजी

बिहार में नहीं बचेगा एक भी घुसपैठिया

रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि बिहार और देश के दूसरे हिस्सों में एक भी घुसपैठिया नहीं रहने दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि घुसपैठियों को सीवान में रहने देना चाहिए… मैं आप सभी से वादा करता हूं कि अगर आप NDA को वोट देंगे, तो हम देश से हर एक घुसपैठिए को बाहर निकाल देंगे.’

बिहार 14 नवंबर को मनाएगा ‘असली दिवाली’

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि बिहार 14 नवंबर को ‘असली दिवाली’ मनाएगा, जब लालू के बेटे को चुनावों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार ने ‘जंगल राज’ खत्म कर दिया है. उन्होंने पूरे बिहार को ‘जंगल राज’ से आजाद कराया और 20 साल बाद भी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये चुनाव लड़ रहे हैं.’

First published on: Oct 24, 2025 05:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.