---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में नहाय खाय के दिन मौत का तांडव! मरने वाले 11 लोगों में एक ही परिवार के 3 मेंबर शामिल

बिहार में छठ पूर्व शुरू होते ही कई लोगों की डूबने के कारण मौत होने की घटनाएं सामने आई हैं. बांका में भी नदी में डूबने से 4 बच्चे डूब गए. जिसमें से 3 लोगों को बचा लिया गया. लेकिन एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. ये घटना अमरपुर के पतवे स्थित चांदन नदी की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 26, 2025 08:54

बिहार में छठ पूर्व शुरू होते ही कई लोगों की डूबने के कारण मौत होने की घटनाएं सामने आई हैं. बांका में भी नदी में डूबने से 4 बच्चे डूब गए. जिसमें से 3 लोगों को बचा लिया गया. लेकिन एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. ये घटना अमरपुर के पतवे स्थित चांदन नदी की है.

घटना को लेकर मृतक बच्चे के भाई बिट्टू की मानें तो पीयूष के साथ अन्य चार बच्चे नदी में घाट बंनाने के बाद स्नान करते-करते गहरे पानी में चले गए जिसके बाद सभी बच्चे डूबने लगे. आसपास लोगों का ध्यान बच्चे के डूबने पर पड़ा तो तीन बच्चों को किसी तरह से बचा लिया गया. वहीं पीयूष गहरे पानी में डूब गया.

---विज्ञापन---

घटना के बाद परिजनों द्वारा पीयूष को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

नहाय खाय के दिन 11 लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के 7 शहरों में नहाय खाय पर 11 लोगों की मौत हो गई. पटना में गंगाजल लेने गए 3 लड़के नदी में डूब गए. वैशाली में भी एक की मौत हुई है. जमुई में भी प्रसाद के लिए जल लेने गए 2 युवक गंगा में समा गए.

---विज्ञापन---

वहीं, बेगूसराय में भी एक युवक की मौत हुई है. इसके अलावा सीतामढ़ी में 3 लोग डूब गए. इसमें 2 लोगों का शव मिला है और एक की तलाश की जा रही है. कैमूर में 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है.

पटना में नहाय खाय (25 अक्टूबर) के दिन एक परिवार के 3 लड़कों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. इनमें 2 रिश्ते में भाई हैं. एक भतीजा है. तीनों के घर पर छठ पूजा हो रही थी. सभी पूजा के लिए गंगाजल लेने नदी के किनारे गए थे. पैर फिसलने से एक डूबने लगा. उसे बचाने के चक्कर में 2 और गंगा में डूब गए.

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: नवादा में दिलचस्प हो रहा चुनाव, मैदान में उतरीं जेठानी Vs देवरानी

First published on: Oct 26, 2025 08:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.