Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

बिहार: इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, कैश गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

बिहार: पटना में विजिलेंस की टीम ने शनिवार को एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के तीन से चार ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद इंजीनियर के घर से काफी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कैश को गिनने के लिए विजिलेंस की टीम को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 27, 2022 14:27
Share :

बिहार: पटना में विजिलेंस की टीम ने शनिवार को एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के तीन से चार ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद इंजीनियर के घर से काफी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कैश को गिनने के लिए विजिलेंस की टीम को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी है। फिलहाल, कैश की गिनती जारी है।

विजिलेंस के डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि विजिलेंस विभाग पटना और किशनगंज में 3-4 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। उनके यहां पटना स्थित आवास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है। कई दस्तावेज और गहने भी बरामद किए गए हैं। कैश काउंटिंग जारी है।

विजिलेंस के डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। शिकायत मिलने के बाद टीम ने जांच की और इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। फिलहाल, सभी ठिकानों पर बरामद कैश की गिनती जारी है। कैश की गिनती के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी ने बताया कि किशनगंज मंडल के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार राय ग्रामीण निर्माण विभाग में तैनात है। विजिलेंस डीएसपी ने बताया कि संजय कुमार के रिश्तेदारों और उनसे जुड़े लोगों के घरों पर भी छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि संजय कुमार राय से जुड़े बिहार के पटना और किशनगंज में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।

जब विजिलेंस अधिकारी संजय राय के किशनगंज स्थित घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्होंने रिश्वत के रूप में अर्जित किए गए धन को अपने जानने वाले एक जूनियर इंजीनियर और कैशियर के घर पर रखा है। इसके बाद जूनियर इंजीनियर और कैशियर के घर पर भी छापेमारी की गई। फिलहाल छापेमारी चल रही है और कैश काउंटिंग मशीनें मंगवाई गई हैं।

First published on: Aug 27, 2022 02:13 PM
संबंधित खबरें