---विज्ञापन---

प्रदेश

बिहार चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले RJD को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने थामा BJP का हाथ

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और आखिरी चरण का मतदान कल यानी 11 नवंबर को होने वाला है. वोटिंग से पहले आरजेडी को उन्हीं के पूर्व प्रत्याशी ने बड़ा झटका दिया है.

Author Written By: Akarsh Shukla Author Published By : Akarsh Shukla Updated: Nov 10, 2025 18:20

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले आरजेडी को उस सयम बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और सीनियर नेता सुरेश प्रसाद यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा. सुरेश प्रसाद को बीजेपी की सदस्यता बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिलवाई. सुरेश के बीजेपी जॉइन करने की जानकारी भी बिहार से उपमुख्यमंत्री ने दी. भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व आरजेडी नेता सुरेश प्रसाद ने बीजेपी में आने की वजह का खुलासा किया.

सुरेश ने क्यों जॉइन की बीजेपी?


सुरेश प्रसाद यादव ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य और देश के विकास के लिए किए जा रहे कामों से प्रभावित हूं. मैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने पर गर्व महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की राह पर है, उनके विकास मॉडल से मैं भी प्रभावित हूं. मैं भाजपा के राज्य और केंद्रीय लीडरशिप का धन्यवाद करता हूं.’

---विज्ञापन---

आरेजीड से टूटा 15 साल पुराना नाता


आपको बता दें कि सुरेश कुमार यादव का आरजेडी से 15 साल पुराना नाता था, उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में बिहार की रक्सौल सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो चुनाव हार गए और साल 2020 में उनका टिकट कट गया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. सुरेश यादव के बीजेपी जॉइन करने से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है, दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सुरेश यादव का बीजेपी में शामिल होना कार्यकर्ताओं के मनोबल को कमजोर कर सकता है. हालांकि चुनाव प्रचार थम चुके हैं, अब मतदान के बाद 14 नवंबर को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीतीश सरकार वापसी करेगी या तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 10, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.