Diwali Gift For Govt Employees: खुशियों के त्योहार दिवाली में एक हफ्ते का समय बचा है। ये हिंदुओं के बड़े त्योहारों में से एक है। इस त्योहार के एक हफ्ते बाद छठ पूजा भी है। ऐसे में बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों का ख्याल रखते हुए खास घोषणा की है।
अभी पढ़ें – छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, रामलला के करेंगे दर्शन, मंदिर निर्माण कार्य का लेंगे जायजा
बिहार की नीतीश सरकार ने दिवाली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए समय से पहले अक्टूबर की सैलरी देने का ऐलान किया है। बता दें कि दिवाली 24 अक्टूबर को जबकि छठ पूजा 30 और 31 अक्टूबर को है। छठ पूजा बिहार का सबसे ज्यादा लोकप्रिय त्योहार है।
राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि बिहार में सरकारी कर्मचारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर इस महीने वेतन का समय से पहले देने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सलाह के बाद विभाग ने ये फैसला लिया है।
अभी पढ़ें – ट्रांसजेंडर्स के लिए राजस्थान सरकार की शानदार पहल, मुफ्त में कराएगी सेक्स चेंज, देश की पहली योजना
20 अक्टूबर से मिलने लगेगी सैलरी
वित्त मंत्री ने कहा कि वेतन का भुगतान 20 अक्टूबर से शुरू होगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ साल राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए गए थे जिससे त्योहार उत्साह के साथ नहीं मनाया जा रहा था। इस साल लोग उत्साह के साथ जश्न मनाने के लिए उत्सुक होंगे। उनकी मदद करने के लिए सरकार ने इस महीने के वेतन का भुगतान जल्दी करने का फैसला किया है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें