---विज्ञापन---

बिहार : नीतीश की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म, केवल जातीय गणना के आंकड़ों पर हुई चर्चा

Bihar news: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दो घंटे से चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में 9 दलों के नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक में जातीय गणना के आंकड़ों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने कई सुझाव दिये। बीजेपी ने जातीय गणना पर कई […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 3, 2023 20:52
Share :
nitish kumar
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Bihar news: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दो घंटे से चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में 9 दलों के नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक में जातीय गणना के आंकड़ों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने कई सुझाव दिये। बीजेपी ने जातीय गणना पर कई सवाल उठाए कहा कि हड़बड़ी में कई गड़बड़ी हुई है। बीजेपी के तरफ से विजय सिन्हा और हरि सहनी बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोगों ने अपनी आपत्ति को दर्ज की बताया कि ये सब कमियां हैं। जो आपत्ति है इसका निष्पादन होना चाहिए। हमने कहा कि इसमें आपत्ति दर्ज करने का अवसर मिलना चाहिए। हमारी बातें सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पदाधिकारियों को कहा कि ठीक है उस आपत्ति को देख लीजिए।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: गन्ने को बनाया भाला, चंदा इकट्ठा कर लाई जूते, पढ़ें गोल्ड मेडलिस्ट अन्नू रानी के संघर्ष की कहानी

ओवैसी की पार्टी AIMIM के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान भी बैठक में शामिल हुए। अख्तरुल ईमान ने कहा की जाति आधारित गणना के आंकड़े आ गए हैं। अब सरकार को उसके आधार पर आरक्षण का लाभ देना चाहिए। कांग्रेस के तरफ से विधायक दल के नेता शकील अहमद बैठक में शामिल हुए। शकील अहमद ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके बिना तो कुछ होता नहीं है। अगला सत्र जब शुरू होगा तो सरकार अपनी पूरी पोजिशन को रखेगी। जातीय गणना रिपोर्ट जारी किये जाने पर बैठक में शामिल हर पार्टियों ने धन्यवाद दिया है।

First published on: Oct 03, 2023 08:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें