जयपुर: हिंदी दिवस और मुख्यमंत्री जयपुर के सवाई मानसिंह कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी करने की कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को जन समर्थन मिल रहा है। हमारी यात्रा सफल हो रही है।
यात्रा के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने जयपुर में मीडिया से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा बहुत कामयाबी के साथ चल रही है। तमिलनाड़ु में, केरल में सब जगह वो ही रेस्पॉन्स मिल रहा है। क्योंकि मुद्दे ऐसे हैं देश के सामने, चाहे महंगाई का हो, चाहे बेरोजगारी का हो, ये तमाम मुद्दे ऐसे हैं, हम चाहते हैं कि प्यार से, मोहब्बत से, सद्भावना से, भाईचारे से लोग रहें आपस के अंदर, तनाव चल रहा है देश के अंदर, हिंसा का माहौल है वो समाप्त होना चाहिए, तो अगर यात्रा का उद्देश्य ही इतना पावन है, तो नेचुरल है कि लोग सब साथ दे रहे हैं, इसीलिए बीजेपी वाले घबराए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य ही इतना पावन है तो स्वाभाविक है कि सब लोग साथ दे रहे हैं। इसलिए भाजपा वाले घबराए हुए हैं। और वे कोई न कोई टिप्पणी करते रहते हैं, जो उन्हें उल्टा ही पड़ रहा है। यात्रा को लेकर जितनी टिप्पणी करेंगे, उतनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी भाजपा को।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई थी और यह 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी।
सीएम गहलोत ने राजधानी जयपुर में हिंदी के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुड गवर्नेंस का भी एक कारण है, प्रकृति भी साथ दे रही है, इस बार तो आप देखें कि मानसून बहुत शानदार आया है, वर्षों बाद में इतना शानदार मानसून आया है, तो सब तरह से सुकून मिल रहा है राजस्थान को, सरकार सुशासन दे रही है, चैलेंजेज को स्वीकार कर रही है।