---विज्ञापन---

Bhanupratappur by-election: कल होगा मतदान, जानिए भानुप्रतापपुर चुनाव के सियासी समीकरण

Bhanupratappur by-election: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर कल वोटिंग होगी, चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, कल सुबह 8 बजे से वोटिंग होगी, यहां कांग्रेस की सावित्री मंडावी का मुकाबला बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम से हैं। उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरा जोर लगाया है, कांग्रेस […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 4, 2022 18:03
Share :
Bhanupratappur by-election
Bhanupratappur by-election

Bhanupratappur by-election: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर कल वोटिंग होगी, चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, कल सुबह 8 बजे से वोटिंग होगी, यहां कांग्रेस की सावित्री मंडावी का मुकाबला बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम से हैं। उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरा जोर लगाया है, कांग्रेस की तरफ से आखिरी वक्त में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोर्चा संभाला तो छत्तीसगढ़ बीजेपी का आलानेतृत्व भी चुनाव में जुटा रहा।

कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुकाबला

भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही चुनावी मुकाबला होगा, जेजेसी ने यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है, ऐसे में दोनों ही पार्टियों के बीच मुकाबला होता दिख रहा है, 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की थी, ऐसे में कांग्रेस अपनी सीट को दोबारा से पाने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आ रही है, वहीं बीजेपी भी उपचुनाव में हार का सिलसिला तोड़ने के लिए जोर आजमाइश में जुटी है।

---विज्ञापन---

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के समीकरण

भानुप्रतापपुर में कुल 195,678 मतदाता हैं
महिला मतदाताओं की संख्या – 140,051
पुरूष मतदाता की संख्या – 95,186
कुल मतदान केंद्र – 256
नक्सल अफेक्टेड मतदान केंद्र – 95
अतिसवेंदनशील मतदान केंद्र – 17
सवेंदनशील मतदान केंद्र – 82
राजनीतिक संवेदनशील मतदान केंद्र – 23
सामान्य मतदान केंद्र – 134
मतदान दल – 300

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास सुविधा

खास बात यह है कि भानुप्रतापपुर छत्तीसगढ़ की ऐसी विधानसभा सीट है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है, 80 साल से ज्यादा उम्र की महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से दोगुनी है, ऐसे में यहां बुजुर्ग मतदाताओं की वोटिंग के लिए भी मतदान केंद्रों पर खास सुविधा दी जाएगी, सेवा मतदाता के जरिएETPBMS के माध्यम बुजुर्ग मतदाताओं को वोटिंग की सुविधा रहेगी। इसके अलावा 80 वर्ष से ज्यादा और विकलांग को डाक मतपत्र के माध्यम वोट डालने सुविधा होगी

---विज्ञापन---

2018 में हुई थी 70 प्रतिशत वोटिंग

2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भानुप्रतापपुर सीट पर 77 प्रतिशत मतदान हुआ था, ऐसे में इस बार भी अच्छी वोटिंग हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां की हैं। बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में 228 ग्रामीण क्षेत्र हैं और 15 शहरी क्षेत्र है। इस बार क्षेत्र में कुल 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पुलिस बल भी रहेगा तैनात

वहीं चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस बल भी तैनात रहेगा, क्योंकि भानुप्रतापपुर उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने भी बैनर लगाए हैं, कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग के तुमसनार गांव के पास नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं, नक्सलियों ने 2 से 8 दिसम्बर तक 22वें पीएलजीए सप्ताह मनाने की बात बैनरों में लिखी है, पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवक युवतियों की भर्ती करने की बात लगी है। ऐसे में यहां पुलिस बल की सख्ती भी बड़ा दी गई है।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 04, 2022 05:39 PM
संबंधित खबरें