Azam khan Sentenced for seven years: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आजम खां के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फात्मा को सात साल की सजा का ऐलान कर दिया। कोर्ट की ओर से सुनाए गए इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश की सियायत एक बार फिर गर्म हो गई। लिहाजा, मामले पर समाजवादी पार्टी और भाजपा के नेताओं के बीच अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। सजा का ऐलान होने के बाद सपा के प्रवक्ता फकरुल हसन चाँद ने कहा कि भारतीय राजनीतिक इतिहास में इतनी नाइंसाफी किसी के साथ नहीं हुई है, जितनी नाइंसाफी आजम खान व उनके परिवार के साथ हुई है। इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजम खान ने सत्ता के रसूख में कानून को अपने बूटों तले रौंदा है।
सपा प्रवक्ता बोले- ‘सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं’
आजम खां के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फात्मा को हुई सजा के मामले में सपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय राजनीतिक इतिहास में इतनी नाइंसाफी अभी तक किसी के साथ नहीं हुई है, जितनी नाइंसाफी आजम खान व उनके परिवार के साथ हुई है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से एक मामले में आजम खां को सजा सुनाई गई, इतना ही नहीं, सजा के तौर पर उनकी सदस्यता भी गई। जब आजम खां ने उस मामले को लेकर ऊपरी अदालत में चुनौती दी तो न्यायपालिका में एक आधिकारिक तौर पर टिप्पणी करते हुए उन्हें दोषमुक्त करार दिया। इसी तरह से आजम खां और उनके परिवार को आज फिर से न्यायपालिका की ओर से सजा दी गई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। समाजवादी पार्टी ये जानती है कि ऊपरी अदालत में जब इसे चुनौती दी जाएगी तो आजम खां व उनके परिवार दोषमुक्त कर दिए जाएंगे। अंत में उन्होंने कहा कि ‘सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं’ ।
‘एक न एक दिन फूटता जरूर है पाप का घड़ा’ :भाजपा
आजम पर आए इस फैसले के बाद भाजपा ने भी अपने बयानबाजी वाले तेवर तेज कर लिए हैं। इक तरफ सपा के नेता इस मामले में भाजपा को घसीटते हुए जमकर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता सोशल मीडिया पर सपा के गुनाहों की गिनती कराते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के चलते भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजम खां ने सत्ता के रसूख ने यूपी के कानून व्यवस्था को अपने बूटों तले रौंदा है। लेकिन पाप का घड़ा एक न एक दिन फूटता जरूर है। लिहाजा, आजम खां ने जो बोया था, अब वही काट रहे हैं। राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि आज इन लोगों को सजा मिलने से सामान्य लोगों का कानून पर भरोसा और भी मजबूत हुआ है, आज इन लोगों को मिली सजा समाजवादी पार्टी के मुंह पर करारा तमाचा है। इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने सपा को सलाह देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अब अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए।