---विज्ञापन---

‘रेप की कोशिश के बाद मुझे स्टेडियम की छत से फेंका’, बोल न पाई तो चिट्ठी लिखकर एथलिट ने बताई पूरी कहानी

लुधियाना: रेप की कोशिश के बाद एथलिट को स्टेडियम के फर्स्ट फ्लोर से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता के पैर और जबड़े में गंभीर चोटें आईं हैं। अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 20, 2022 16:23
Share :

लुधियाना: रेप की कोशिश के बाद एथलिट को स्टेडियम के फर्स्ट फ्लोर से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता के पैर और जबड़े में गंभीर चोटें आईं हैं। अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस को चिट्ठी लिखी है।

16 अगस्त को दर्ज किया गया है मामला

हालांकि यह पत्र 15 अगस्त को लिखा गया था, लेकिन यह पत्र शुक्रवार को सामने आया। 25 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद पीड़िता के शरीर में कई जगह चोटें आईं हैं। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद वह बोलने में असमर्थ थी लेकिन उसने चिट्ठी के जरिए सारी घटनाओं का जिक्र कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 16 अगस्त को मामला दर्ज किया था। फिलहाल, मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

---विज्ञापन---

12 अगस्त को एथलिट को छत से फेंका था नीचे

पीड़िता की ओर से लिखी गई चिट्ठी के मुताबिक, 12 अगस्त को वह मोगा स्टेडियम में प्रैक्टिस करने गई थी। इस दौरान लड़की के दोस्त मुख्य आरोपी जतिन कांडा ने उसे फर्स्ट फ्लोर पर बुलाया। यहां जतिन ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के साथ रेप की कोशिश की। जब लड़की ने भागने और नीचे जाने की कोशिश की तो उसे तीनों ने फर्स्ट फ्लोर से नीचे फेंक दिया।

पीड़िता ने पंजाबी और अंग्रेजी में लिखी है चिट्ठी

पंजाबी और अंग्रेजी में लिखे पत्र के मुताबिक जतिन ने उसे फोन कर फर्स्ट फ्लोर पर बुलाया था। जब वह फर्स्ट फ्लोर पर गई तब उसने देखा कि जतिन और उसके दो दोस्त वहां मौजूद थे। वहां पहुंचने के बाद जतिन और उसके दोनों दोस्तों ने पहले लड़की का मोबाइल छीनने के प्रयास किया। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की कोशिश की।

---विज्ञापन---

जब लड़की ने भागने की कोशिश की, तो तीनों आरोपियों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। लड़की ने चिट्ठी में लिखा है कि आज मैं जिस भी हालत में हूं, उसके लिए जतिन और उनके दोस्त जिम्मेदार हैं। मैं एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हूं और मैं पंजाब सरकार से मदद की अपील करती हूं।

मुख्य आरोपी के परिजन ने किया ये दावा

उधर, लड़की के आरोपों के बाद मुख्य आरोपी जतिन कांडा के परिजन ने दावा किया है कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे। लड़की जतिन पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी।

मोगा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना के मुताबिक, लड़की बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है। लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर जतिन कांडा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अन्य दो आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए मोगा, लुधियाना, संगरूर और पटियाला में छापेमारी की गई है। स्टेडियम में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, लेकिन पुलिस घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर रही है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Aug 20, 2022 04:18 PM
संबंधित खबरें