---विज्ञापन---

प्रदेश

Punjab: स्वतंत्रता दिवस पर जनता को समर्पित किए जाएंगे 75 आम आदमी क्लीनिक: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा “75वें आजादी का अमृत महोत्सव” पर पंजाब के लोगों को पहले पड़ाव तहत 75 आम आदमी क्लीनिक समर्पित किए जाएंगे। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि आम नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma
Updated: Aug 13, 2022 10:39
क्लीनिक
क्लीनिक
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा “75वें आजादी का अमृत महोत्सव” पर पंजाब के लोगों को पहले पड़ाव तहत 75 आम आदमी क्लीनिक समर्पित किए जाएंगे। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि आम नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की ओर यह पहला कदम है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस प्रमुख योजना को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इन क्लीनिकों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ज़रुरी स्टाफ, साजो-सामान और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयासशील है।

---विज्ञापन---

मंत्री ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के ‘‘अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत भविष्य में यह आम आदमी क्लीनिक राज्य के सभी 117 विधान सभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इन क्लीनिकों की स्थापना से निम्र और मध्य वर्गीय परिवारों को ना केवल उनके द्वार पर ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, बल्कि यह क्लीनिक अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को घटाने में भी सहायक सिद्ध होंगे।

मंत्री जौड़ामाजरा ने कहा कि राज्य सरकार एक मज़बूत और सेहतमंद पंजाब को सुनिश्चित बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करने और अपने नागरिकों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

---विज्ञापन---

यह क्लीनिक इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थापित किए गए हैं कि स्वास्थ्य देखभाल राज्य के हरेक नागरिक का अधिकार है। इस सुविधा से राज्य के हर नागरिक को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। मंत्री ने कहा कि अब छोटी बीमारियों के ईलाज के लिए बड़े अस्पतालों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

First published on: Aug 13, 2022 10:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.