विशाल एंग्रीश, चंडीगढ़: इस वर्ष देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इसरो की ओर से 7 अगस्त को एक सेटेलाइट लॉन्च किया जा रहा है। जिसमें देशभर से 75 स्कूलों को उस सेटेलाइट के लिए प्रोजेक्ट दिए गए थे।
इसमें अमृतसर के एक स्कूल को भी नॉमिनेट किया गया था, जहां साइंस के विद्यार्थियों ने एक चिप तैयार की है। खास बात यह है कि ये चिप उस सेटेलाइट में असेंबल होने के लिए पास हुई है। इसके अलावा इन बच्चों को उस सेटेलाइट को अपनी आंखों से लॉन्च होते देखने का मौका मिलेगा। कल विद्यार्थी इसरो के लिए रवाना हो रहे हैं, जिसके बाद बच्चों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
खुशी का माहौल
पूरे भारत में 75 स्कूलों को ही इसके लिए चुना गया है। जिसमें पंजाब के 2 स्कूल भी शामिल हैं। एक स्कूल अमृतसर मॉल रोड स्थित सरकारी स्कूल और दूसरा बटाला के सरकारी स्कूल को शामिल किया गया है। अमृतसर के गवर्नमेंट गर्ल स्कूल मॉल रोड की प्रिंसिपल अमनदीप कौर ने बताया कि उनके स्कूल की साइंस डिपार्टमेंट की दस स्टूडेंट्स ने अध्यापक की गाइडेंस में एक प्रोजेक्ट तैयार किया, जिसमें एक चिप तैयार की गई है। जिसे इसरो ने अपनाया है।
इसकी जानकारी मिलने के बाद स्कूल में खुशी का माहौल है। वहीं उन्होंने बताया कि उनके विभाग के बच्चे और प्रिंसिपल और अध्यापक कल चेन्नई के लिए रवाना हो रहे हैं और अपने आंखों से उस सेटेलाइट को लॉन्च होते देखेंगे। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा खुशी का मौका और नहीं हो सकता।