---विज्ञापन---

गहलोत साहब मैं बनिए का बेटा हूं…, जानें अमित शाह के डूंगरपुर जनसभा की 10 बड़ी बातें

Amit Shah in Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपको सत्ता चाहिए लेकिन किस आधार पर। उन्होंने तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 3, 2023 20:28
Share :
Amit Shah In Rajasthan, 10 Big things of Amit Shah Speech
परिवर्तन यात्रा के रथ पर सवार गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah in Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपको सत्ता चाहिए लेकिन किस आधार पर। उन्होंने तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर भी विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से विपक्षी गठबंधन इस देश की संस्कृति और इतिहास का अपमान कर रहे हैं। सीएम स्टालिन के बेटे सनातन धर्म को खतरा बता कर इसे समाप्त करने की बात कर रहे हैं।

शाह ने इसे लेकर जनता से सवाल पूछा कि क्या आप इस प्रकार के गठबंधन को कभी स्वीकार करेंगे तो सामने बैठी जनता की ओर से जवाब आया नहीं। शाह ने कहा कि बार-बार विपक्ष हमारे सनातन धर्म को बदनाम करता आया है।

---विज्ञापन---

जानें अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातेंः

1.गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर अपना निशाना साधते हुए कहा कि आपको सत्ता चाहिए लेकिन किस आधार पर। पिछले 2 दिनों से आप इस देश की संस्कृति और इतिहास का अपमान कर रहे हैं। सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि कह रहे हैं कि सनातन धर्म खतरा है इसे समाप्त कर देना चाहिए।

2.गृह मंत्री ने राजस्थान के विकास कार्यों को लेकर भी सीएम गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने यूपीए के पिछले 10 सालों के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बनिए का बेटा हूं पूरा हिसाब रखता हूं। उन्होंने मोदी सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को भी गिनाया।

3. शाह ने अपने भाषण में राममंदिर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनवरी में जिस जगह रामलला का जन्म हुआ वहां मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा। लेकिन विपक्ष ने पिछले 55 सालों में वकीलों की लंबी-चैड़ी फौज खड़ी करके मंदिर की राह में रोड़े अटकाने का काम किया।

4. गृह मंत्री ने कहा कि गहलोत साहब मैंने केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। अब आपकी बारी है आप पिछले साल में राजस्थान सरकार द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करें। आपने पिछले 5 साल में राजस्थान में घोटालों और भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं किया। राजस्थान की जनता आपसे जवाब मांग रही है।

5. शाह ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि मोदीजी आपके घरों में नल लगाने के लिए पैसा भेज रहे थे। राजस्थान के सीएम केवल उस पैसों का उपयोग भ्रष्टाचार करने में कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने कोरोना काल में निशुल्क टीके लगवाए।

6. केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरेाप लगाते हुए कहा कि दंगा कराने वाले गहलोत सरकार को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। गहलोत साहब क्या करें उनका नेतृत्व ही ऐसा है। सनातन धर्म पर ये जितना बोलेंगे उतना कम होते जाएंगे। 2024 में कांग्रेस को दूरबीन लेकर खोजने निकलेंगे तो भी कहीं पर दिखाई नहीं देंगे।

7. अमित शाह ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के सामने अगर कोई लाल कपड़े पहनकर चला जाए तो उनको तकलीफ होती है। उन्हें तो बस लाल डायरी नजर आने लगती है। लाल डायरी में गहलोत सरकार के करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का जिक्र है। लाल डायरी में खान विभाग में किए गए भ्रष्टाचार का जिक्र है।

8. शाह ने कहा कि राजस्थान में हिंदुओं को शोभायात्रा निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। अलवर में 300 साल पुराने हिंदू मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया। संघ का पथ संचलन भी रोक दिया जाता है। इतना ही नहीं कानून-व्यवस्था का तो दिवाला ही निकल चुका है। कन्हैयालाल का गला काट दिया गया।

9. अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने अपना नाम बदलकर इंडिया अलायंस कर दिया है। पिछले 2 दिनों से ये लोग देश की संस्कृति को बदनाम कर रहे हैं।

10. शाह ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम स्वयं को जादूगर कहते हैं। उन्होंने प्रदेश में ऐसा जादू किया है कि बिजली और कानून व्यवस्था दोनों गायब कर दी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 03, 2023 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें