Amit Shah Bihar Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में हैं। उन्होंने पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया में रैली करके राज्य में बीजेपी के लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का शंखनाद किया। अपने संबोधन में गृहमंत्री ने नीतीश सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हर तीन साल पर नीतीश को पीएम बनने का सपना आता है। अमित शाह ने कहा कि अभी बिहार में आधा जंगलराज आया है, तेजस्वी के सीएम बनने के बाद पूरा जंगलराज आ जाएगा।
नीतीश कुमार और आरजेडी बिहार का कल्याण नहीं कर सकते
अमित शाह ने कहा-अब समय आ गया है यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और इसकी शुरूआत 2024 में करनी है। नीतीश कुमार और आरजेडी बिहार का कल्याण नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार की पार्टी धारा 370 हटाने का विरोध करती थी। वे कहते थे कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन धारा 370 हटने के बाद किसी को एक कंकर तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई।
मैं तो मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं
अमित शाह ने कहा-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8 करोड़ 71 लाख लाभार्थियों को अनाज मुफ्त में देने का मोदी जी ने फैसला किया है। 60 हजार ऐसे लोग, जिनके पास जमीन नहीं थी उनको 60 हजार रुपये देकर पीएम आवास योजना के पैसे भी भाजपा सरकार ने दिए हैं। इसके अलावा रेहड़ी-पटरी वालों के लिए भी योजनाएं लेकर आए। हर गरीब के कल्याण के लिए काम किए गए। नीतीश बाबू मैं तो मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं, अगर आप में साहस हो तो कांग्रेस और आरजेडी का हिसाब बिहार की जनता के सामने रखिए। नीतीश कुमार ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है। मगर वे तिथि नहीं बताते हैं। उनको बताना चाहिए कि वे कब मुख्यमंत्री मनाएंगे और नीतीश फिर से बिहार में जंगलराज लाएंगे। इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करने वाले चुप हो जाए।
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद
अमित शाह ने आगे कहा कि इससे मुक्ति पाने का एक मात्र रास्ता है मोदी जी के नेतृत्व में फिर से दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना। बहुत साल तक ‘आया राम गया राम’ कर लिए, अब आपके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं। मैं बिहार की जनता से अपील करने आया हूं कि ये जदयू और आरजेडी का अपवित्र गठबंधन पानी और तेल जैसा है। इसमें जदयू पानी है और आरजेडी तेल है।
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार को हर 3 साल में प्रधानमंत्री का सपना आता है, आप सबको मालूम है। जय प्रकाश नारायण से लेकर आज तक जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े, जिस जंगलराज के खिलाफ भाजपा के साथ मिलकर NDA की सरकार बनाई, उस जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद की गोदी में बैठ गए हैं।