---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू में पानी संकट गहराया, दो दिन से 600 परिवार बेहाल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि करीब 600 परिवारों को दैनिक कार्यों के लिए अपने रिश्तेदारों के घरों का रुख करना पड़ रहा है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 28, 2025 20:14

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि करीब 600 परिवारों को दैनिक कार्यों के लिए अपने रिश्तेदारों के घरों का रुख करना पड़ रहा है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

न पानी की सप्लाई, न टैंकर का इंतजाम
निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में लगी तीन में से दो मोटर लंबे समय से खराब है। तीसरी मोटर भी बार-बार फेल हो रही है। मेंटेनेंस टीम के पास न तो बैकअप की कोई व्यवस्था है और न ही आपात स्थिति में टैंकर भेजे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर बार दो घंटे में पानी आने का झूठा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन हकीकत में पानी नहीं आता है।

---विज्ञापन---

बोतल का पानी बना सहारा
विकट हालात में लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए बोतलबंद पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। कुछ परिवारों ने आसपास की सोसायटी में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां जाकर नहाने-धोने और खाना बनाने जैसे कार्य निपटाने शुरू कर दिए है। पानी की इस किल्लत ने आम जिंदगी को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बेसमेंट बना तालाब, बीमारियों का खतरा
सोसायटी में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही, लेकिन सोसायटी का बेसमेंट और पार्किंग एरिया खुद पानी से भरा पड़ा है। वहां जमा गंदगी और पानी से मच्छर पनप रहे है जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा मंडराने लगा है। अब तक डेंगू के एक-दो मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है।

---विज्ञापन---

बिल्डर की लापरवाही से हालात बदतर
सोसायटी के निवासी प्रतीक और अनुप ने बताया कि यह सब सोसायटी प्रबंधन और बिल्डर की लापरवाही का नतीजा है। वह कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन न कोई स्थायी समाधान किया गया और न ही किसी समस्या को गंभीरता से लिया गया।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना का जलस्तर फिर बढ़ा, फार्म हाउस व खेत में भरा पानी

First published on: Aug 28, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.