---विज्ञापन---

Deoghar Accident: अचानक पुल से नीचे गिरी कार, दो मासूमों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Jharkhand Accident News: हादसा सुबह करीब सवा पांच बजे हुआ। घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को बाहर निकाला।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 24, 2023 13:27
Share :
फोटो क्रेडिट-ANI

Deoghar Accident News: झारखंड के देवघर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चितरा थाना क्षेत्र में सिकटिया बैराज पर एक कार पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा मंगवार को दशहरे के दिन सुबह हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे तालाब में जा गिरी। मरने वालों में महिला और दो मासूम बच्चे भी हैं। सभी की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक सभी की मौत हो चुकी थी।

हादसा सुबह करीब सवा पांच बजे हुआ। घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी शवों को पानी से बाहर निकाला।

---विज्ञापन---

ड्राइवर ने गेट खोलकर बचाई जान

कार का ड्राइवर गेट खोलकर बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि उसे भी गंभीर चोट आई है। उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। कुछ लोगों का कहना है कि हादसा परिवार के एक सदस्य के सेल्फी लेने के दौरान हुआ। स्थानीय लोगों की नजर दुर्घटना के 10 मिनट बाद पड़ी, लेकिन तबतक सभी 5 की मौत हो चुकी थी। सभी शवों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-Israel-Hamas War: ‘ईरान को धरती से मिटा देंगे’, इजराइल के मंत्री की बड़ी चेतावनी

वाहन चलाते समय बरतें सावधानी

बता दें कि सावधानी बरतने की तमाम चेतावनी के बाद भी लोग तेज रफ्तार में या शराब पीकर भी गाड़ी चला रहे हैं। इस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौतें होती रहती हैं। अगर सजग रहा जाए और नियमों का पालन किया जाए तो काफी हद तक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें-‘मेरा नहीं तो किसी का नहीं’…शादी से इन्कार करने पर प्रेमी की हत्या, गर्लफ्रेंड ने कुल्हाड़ी से काटकर फेंका शव

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 24, 2023 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें