---विज्ञापन---

दिल्ली में होने जा रहा है AAP का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन, सीएम केजरीवाल करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आगामी रविवार को होगा। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में होने जा रहे इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। आम आदमी पार्टी के देशभर में चुने गए जनप्रतिनिधियों का यह पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Sep 15, 2022 23:55
Share :
आप जनप्रतिनिधि सम्मेलन
आप जनप्रतिनिधि सम्मेलन

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आगामी रविवार को होगा। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में होने जा रहे इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। आम आदमी पार्टी के देशभर में चुने गए जनप्रतिनिधियों का यह पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ सीएम भगवंत मान समेत देश भर में चुने गए सभी विधायक और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे।

इसके अलावा, देश भर में आम आदमी पार्टी के चुने गए पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन, मेयर, ब्लॉक प्रमुख, सरपंच और प्रधान भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी ने देश भर में फैले अपने संगठन के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेज दिया है। सम्मेलन में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल देश भर में चलाए जा रहे भाजपा के ऑपरेशन लोटस और पार्टी संगठन की मजबूती पर जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।

आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को होने जा रही राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही है। इस सम्मेलन में पूरे देश भर से जन प्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है। सम्मेलन में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान शामिल होंगे। इस सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के देश भर में चुने हुए सभी विधायक और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे।इसके अलावा, देश भर में जनता द्वारा चुने गए सभी पार्षद, मेयर, चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख समेत सरपंच और प्रधान आदि जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

आम आदमी पार्टी मुख्यालय की तरफ से पूरे देश में आम आदमी पार्टी के चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया जा चुका है और सभी लोग जन प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होकर ‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मार्ग दर्शन प्राप्त करेंगे। इस बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लोटस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

पहले दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के तहत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया गया। जब वे नहीं टूट पाए, तो फिर दिल्ली के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की गई, ताकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराया जा सके। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायकों की ईमानदारी और उनकी जनता के प्रति जवाबदेही की वजह से दिल्ली में ऑपरेशन लोटस असफल हो गया। दिल्ली में ऑपरेशन लोटस असफल होने के बाद अब पंजाब में इसका प्रयोग किया जा रहा है और पंजाब में आम आदमी पार्टी के 10-12 विधायकों से संपर्क कर उनको 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया, लेकिन यहां भी ऑपरेशन लोटस फेल हो गया।

आम आदमी पार्टी ने दोनों ही मामलों का मीडिया के सामने आकर पर्दाफाश किया। इसके अलावा, इस सम्मेलन में देश भर में आम आदमी पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में आए जन प्रतिनिधियों के मुद्दों को सुना जाएगा, ताकि उस राज्य में संगठन को मजबूत करने की दिशा में ठोस पहल की जा सके।

First published on: Sep 15, 2022 11:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें