Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अब एक और बड़ी परियोजना आकार लेने जा रही है. प्रदेश सरकार करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से एक इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क बनाने की तैयारी कर रही है. इस परियोजना के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है, जिसमें केंद्र सरकार की 60 फीसदी और राज्य सरकार की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
यह जानकारी प्रदेश के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने दी है. मंत्री ने कहा कि यह पार्क हाईटेक मत्स्य पालन व्यवस्था का मॉडल बनेगा और यूपी में मत्स्य उत्पादन को नई दिशा देगा.
एक ही छत के नीचे सारी सुविधा
मंत्री ने बताया कि प्रस्तावित इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क में एक ही छत के नीचे मत्स्य पालन का प्रशिक्षण, विभिन्न प्रजातियों की मछलियों का प्रदर्शन, बिक्री और अनुसंधान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसका उद्देश्य युवाओं को मत्स्य पालन की आधुनिक तकनीक से जोड़ना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है. उन्होंने कहा कि जिले के 9 तालाबों और 504 पोखरों का सुंदरीकरण भी इसी योजना के तहत कराया जाएगा.
मत्स्य योजनाओं की समीक्षा
डॉ. निषाद ने मंडल और जिला स्तरीय अधिकारियों, लीड बैंक प्रबंधक और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य योजना, नील क्रांति मिशन, निशाद राज योजना और प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना सहित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता से हो और उन्हें समय पर योजनाओं का लाभ मिले.
ये भी पढ़ें: डिजिटल कनेक्टिविटी का नया मानक बनेगा जेवर एयरपोर्ट, एकीकृत नेटवर्क से जुडेगा पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर










