ZIM vs WI: वनडे विश्वकप 2023 के लिए इन दिनों जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे है। शनिवार को क्रेग इरवाइन की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रन से हरा दिया है। इस हार के बाद अब वेस्टइंडीज के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप की राह मुश्किल हो गई है।
दरअसल, वनडे विश्वकप के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है। अब 2 स्थानों के लिए 10 टीमों के बीच क्वालिफाई मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। अब अगर वेस्टइंडीज को क्वालिफाई करना है तो उसे कमाल करके दिखाना होगा।
It's a good time to be a Zimbabwe cricket fan 🔝 pic.twitter.com/RxzdLvG1Uh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 25, 2023
---विज्ञापन---
टॉप 2 टीमों ऐसे होंगी तय
दरअसल, ग्रुप स्टेज के ग्रुप A में वेस्टइंडीज के 4 पॉइंट हो गए, जबकि जिम्बाब्वे के पास 6 पॉइंट्स हैं। वहीं ग्रुप B में श्रीलंका 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। हर ग्रुप में 5 टीम हैं। इसमें से दोनों ग्रुप की टॉप 3 टीम के बीच सुपर 6 टेबल के मुकाबले होंगे। इसमें सब एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे और फाइनल टेबल के टॉप 2 टीम क्वालीफाई होंगी।
Two back-to-back Player of the Match awards. One Sikandar Raza 🤙 pic.twitter.com/MpK4p0xS9b
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2023
नीदरलैंड के खिलाप हर हाल में जीत चाहिए
अगर वेस्टइंडीज सुपर 6 टेबल में जाना है तो उसे अपने अगले मुकाबले में नीदरलैंड को हर हाल में हराना होगा। अगर इस मुकाबले में वेस्टइंडीज हार जाती है तो उसके सुपर 6 में टॉप 2 पर आने की संभावना कम रहेगी। अगर ऐसा हुआ तो वेस्टइंडीज के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना टूट सकता है।
मैच का हाल
हरारे में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच क्वालिफाई मुकाबला खेला गया, जिसमें जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की थी और जिम्बाब्वे को 49.5 ओवर में 268 रन पर रोक दिया था। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.4 ओवर में 233 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिम्बाब्वे की जीत के हीरो ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने मैच में 68 रन बनाए और दो विकेट और दो कैच भी लिए।