ZIM vs AUS: जिम्बाब्वे की टीम ने इतिहास रच दिया है। जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट से ये मुकाबला जीत लिया। इतिहास में ये पहली बार हुआ, जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर शिकस्त दी है।
अभी पढ़ें – मीन, तुला, कुंभ वाले संभलकर रहें, नुकसान के योग, जानें दैनिक राशिफल
Captain Regis Chakabva leads from the front as Zimbabwe create history 🔥
Details ⬇️#AUSvZIMhttps://t.co/4phhcfPQpF
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 3, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे ने सात विकेट खोकर 11 ओवर रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की जीत के हीरो लेग स्पिनर रयान बर्ल रहे, जिनके आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घुटने टेक दिए। रयान बर्ल ने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 10 रन देकर 5 विकेट लिए। जिम्बाब्वे के लिए पांच विकेट लेने वाले रेयान बर्ल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अभी पढ़ें – परिवार में मिल सकती है कोई खुशखबरी, सभी मूलांक वाले यहां जानें अपना राशिफल
मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने खेली सबसे बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी पारी डेविड वॉर्नर ने खेली। उन्होंने 96 गेंदों पर 2 छक्के और 14 चौकों की मदद से 94 रन बनाए। वह 6 रन से अपने शतक से चूक गए। भले ही ऑस्ट्रेलिया ये मैच हार गई हो लेकिन तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले उसने अपने नाम किए थे, इस तरह इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत लिया है।
Historic win for Zimbabwe 🙌
Their first ever ODI victory against the hosts in Australia 👏#AUSvZIM pic.twitter.com/Z6gfI0dwSS
— ICC (@ICC) September 3, 2022
33 मैचों में मिली तीसरी जीत
जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 33 वनडे मैच हुए हैं और इनमें से सिर्फ तीन मैच ही जिम्बाब्वे की टीम जीत पाई। खास बात ये है कि यह पहला मौका है, जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है। इससे पहले जिम्बाब्वे ने साल 2014 में हरारे के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।
1983 में पहला वनडे जीती थी जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 1983 में खेला गया था। नॉटिंघम में खेले गिए इस मैच में जिम्बाब्वे ने 13 रन के अंतर से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2014 में हरारे में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया और अब तीसरी बार इतिहास दोहराया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें