Yuvraj Singh: युवराज सिंह एक बार फिर मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आएंगे। 16 सितंबर को होने वाले लीजेंड लीग क्रिकेट के स्पेशल मैच के लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवराज सिंह लंबे-लंबे शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं। युवी ने जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन क्रिकेट फैंस एक बार फिर मैदान पर सिक्सर किंग को देख सकेंगे।
Didn’t do too bad, did I? 🤪 Super excited for what’s coming up! pic.twitter.com/MztAU5nyZJ
---विज्ञापन---— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 16, 2022
और पढ़िए – BWF World Championships 2022: टोक्यो में मेडल के लिए दम दिखाएंगे ये खिलाड़ी, PV सिंधु नहीं हैं शामिल
युवराज बोले- ‘वॉरियर इज बैक’
वीडियो में दिख रहा है कि शुरुआत में युवराज कहते हैं ‘वॉरियर इज बैक’। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्या मैंने बहुत बुरा तो नहीं किया? जो होने जा रहा है, उसके लिए काफी उत्साहित हूं।’ वीडियो में युवराज कह रहे हैं कि ‘मैंने कहा थोड़ी क्रिकेट की प्रैक्टिस भी करनी है, ये ना हो जब टूर्नामेंट आए तो…’
और पढ़िए – FIFA Suspends AIFF: AIFF को सस्पेंड करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कल सुनवाई
इंडिया महाराजा टीम से खेंलेंगे युवराज सिंह
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले मैच के लिए युवराज सिंह ने तैयारी शुरू कर दी है। यह स्पेशल मैच आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सितंबर में होने जा रहा है। युवराज सिंह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा टीम से खेलते दिखेंगे। मैच वर्ल्ड जॉयंट्स टीम के खिलाफ होगा, जिसकी कप्तानी इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन के हाथों में होगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें