---विज्ञापन---

BWF World Championships 2022: टोक्यो में मेडल के लिए दम दिखाएंगे ये खिलाड़ी, PV सिंधु नहीं हैं शामिल

BWF World Championships 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अब वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का मंच सजने वाला है। ये टूर्नामेंट 21 से 28 अगस्त तक खेला जाना है। वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन इस बार जापान में किया जा रहा है। इस बड़े इवेंट में स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु नजर नहीं आएंगे, चोट की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 17, 2022 14:58
Share :
BWF World Championships 2022
BWF World Championships 2022

BWF World Championships 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अब वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का मंच सजने वाला है। ये टूर्नामेंट 21 से 28 अगस्त तक खेला जाना है। वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन इस बार जापान में किया जा रहा है। इस बड़े इवेंट में स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु नजर नहीं आएंगे, चोट की वजह से उन्होंने नाम वापस ले लिया है।

पीवी सिंधू की गैरमौजूदगी में इन खिलाड़ियों के पदक की उम्मीद

स्टार शटलर पीवी सिंधू की गैरमौजूदगी में भारत की तरफ से पुरुष सिंगल में किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एस एस प्रणॉय, साई प्राणीत चुनौती पेश करेंगे। वहीं महिला सिंगल में साइना नेहवाल और मालविका बांसोड भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बार बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में भारत की तरफ से कम से कम 6 एकल खिलाड़ी और 10 युगल जोड़े शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – Kevin O’Brien: World Cup में सबसे तेज शतक ठोकने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास, टीम में नहीं मिल रहा था मौका…

---विज्ञापन---

 

तीन में से एक ही पुरुष सेमीफाइन में जगह बना सकेगा

इस टूर्नामेंट में भारत के तीन बड़े पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी श्रीकांत, लक्ष्य और एचएस प्रणय इस बार एक ही ड्रॉ में हैं। यही वजह है कि भारत की राह इस बार इवेंट में कुछ मुश्किल रह सकती है, क्योंकि तीनों में से केवल एक ही सेमीफाइनल में जगह बना सकेंगे।

पुरुष युगल जोड़ी के लिए राह आसान होगी

वहीं अनुभवी साइना नेहवाल भी इस टूर्नामेंट में हैं और उन्हें दूसरे दौर में पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी के लिए चीजें थोड़ी सरल होने की उम्मीद है।

World Badminton Championships: क्या है शेड्यूल

22-23 अगस्त: पहला दौर
24 अगस्त- दूसरा दौर
25 अगस्त- तीसरा दौर
26 अगस्त- क्वार्टरफाइनल
27 अगस्त- सेमीफाइनल
28 अगस्त- फाइनल

 

और पढ़िए – Cricket News: विदेशी क्रिकेट लीग में क्यों नहीं खेल सकते भारतीय प्लेयर? BCCI के उपाध्यक्ष ने बताई सच्चाई…

 

World Badminton Championships: भारत के कौन-कौन से खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

पुरुष सिंगल्स
किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एस एस प्रणॉय, साई प्राणीत

महिला सिंगल्स
साइना नेहवाल, मालविका बांसोड

पुरुष डबल्स
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला-अर्जुन एमआर, मनु अत्री-सुमीत रेड्डी, कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन गौड़

महिला डबल्स
त्रेसा जॉली-गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी, पूजा दांडू-संजना संतोष, अश्विनी भट-शिखा गौतम

मिश्रित युगल
वेंकट गौरव प्रसाद-जूही देवांगन, ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो

भारत ने जीते अब तक 12 पदक

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत ने अब तक 12 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें एक गोल्ड, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 17, 2022 01:52 PM
संबंधित खबरें