---विज्ञापन---

WTC Final: लंदन रवाना हुआ भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था, कोहली-अश्विन एक दिन बाद जाएंगे

WTC Final: डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम कई ग्रुपों में लंदन के लिए रवाना होगी। पहला ग्रुप मंगलवार की सुबह रवाना हो गया है। लगभग 20 सदस्यों का पहला समूह, जिसमें राहुल द्रविड़ सहित ज्यादातर सपोर्ट स्टाफ के सदस्य शामिल हैं मंगलवार तड़के रवाना हुए। 28 मई को आईपीएल के फाइनल के बाद 7 […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 23, 2023 12:09
Share :

WTC Final: डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम कई ग्रुपों में लंदन के लिए रवाना होगी। पहला ग्रुप मंगलवार की सुबह रवाना हो गया है। लगभग 20 सदस्यों का पहला समूह, जिसमें राहुल द्रविड़ सहित ज्यादातर सपोर्ट स्टाफ के सदस्य शामिल हैं मंगलवार तड़के रवाना हुए। 28 मई को आईपीएल के फाइनल के बाद 7 जून से शुरू हो रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए पूरी टीम का जमावड़ा 30 मई तक होगा।

आईपीएल से बाहर हो चुकी टीम के खिलाड़ी लंदन निकले

आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके टीम के खिलाड़ी पहले बैच में गए हैं। अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी पहले बैच का हिस्सा हैं। विराट कोहली और आर अश्विन संभवत: 24 मई को रवाना होंगे।

उमेश यादव जिनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी आईपीएल से बाहर हो गई है, वे भी बाद में इंग्लैंड पहुंच सकते हैं। नेट गेंदबाज आकाश दीप (बंगाल का एक मध्यम तेज गेंदबाज) और पुलकित नारंग (दिल्ली का एक ऑफ स्पिनर) पहले बैच का हिस्सा हैं। अनिकेत चौधरी (राजस्थान के एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज) और पृथ्वी राज यारा (आंध्र के एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज) बाद में शामिल हो सकते हैं।

30 मई तक पहुंच जाएंगे सारे प्लेयर्स

बीसीसीआई का प्लान आईपीएल लीग चरण के तुरंत बाद पहले बैच को भेजने की थी जो रविवार को संपन्न हुआ। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें बाद की तारीख में जाने की अनुमति दी जाए। मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ’30 मई तक हर रोज प्रस्थान हो सकता है।’

जयदेव उनादकट जो कंधे की चोट के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं, डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फिट होने की उम्मीद है और वह 27 मई के बाद रवाना हो सकते हैं। तीन स्टैंडबाय में से मुकेश कुमार हिस्सा होंगे।

First published on: May 23, 2023 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें