WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्टीव स्मिथ शतक बनाने से सिर्फ 5 रन दूर हैं। स्मिथ अकेले के दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं हैं। आखिर क्यों इस खिलाड़ी को आसानी से आउट नहीं किया जा सकता? इस सवाल का जवाब श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज रहे कुमार संगाकारा ने दिया है।
कुमार संगाकारा ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों स्मिथ को आउट करना इतना मुश्किल रहता है और वह कैसे इतने सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि स्टीव स्मिथ गेंद फेंके जाने से पहले लेग स्टंप्स के पीछे खड़े रहते हैं और धीरे-धीरे आगेआते हैं। हालाँकि, इस दौरान पिछला पाँव थोड़ा आगे रहता है लेकिन उनका सिर एकदम स्थिर रहता है।’
संगाकारा ने बताई स्मिथ की खासियत
कुमार संगाकारा ने आगे कहा कि ‘स्मिथ गेंद को स्विंग होने से पहले उसपर टूट पड़ते हैं। वह काफी धैर्य के साथ खेलते हैं और उन्हें खेलता हुआ देखना काफी अच्छा लगता है। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ जैसे बल्लेबाज होना जरुरी है।’ स्मिथ के क्रीज पर खड़े होने और गेंद खेलने का एक वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है, जिसे संगाकारा डिस्क्राइब कर रहे हैं।
इंग्लिश कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं संगाकारा
दरअसल,श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा डब्ल्यूटीसी फाइनल में इंग्लिश कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। जब मुकाबले में मार्नस लैबुशेन के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे तो संगकारा ने उनकी जमकर तारीफ की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। पहले दिन के तीनों सत्र में अपना दबदबा बनाया और अंतिम सेशन में बिना विकेट खोये 157 रन जोड़े। ट्रैविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वह 156 गेंदों पर 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। स्मिथ ने 227 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले हैं।
स्मिथ के टेस्ट में आंकड़े
स्टीव स्मिथ बतौर लेग स्पिनर टीम में आए थे। इसके बाद उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट खेलना बेहद पसंद है और इसमें उनके आंकड़े भी बेहद शानदार है। ऑस्ट्रेलिया को WTC के फाइनल में पहुंचाने में स्मिथ ने अहम भूमिका निभाई है। इस खिताबी मुकाबले से पहले स्मिथ ने 19 मैच खेले हैं जिसकी 30 पारियों में उन्होंने 50.08 की औसत से 1252 रन बनाये हैं। इस दौरान बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले हैं।