---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC Final 2023: ट्रेविस हेड ने फाइनल में रचा इतिहास, तोड़ डाला डेवोन कॉनवे का बड़ा रिकॉर्ड

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले ही दिन कमाल की बल्लेबाजी करने वाली कंगारू टीम ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 156 गेंद पर 146 रनों की नाबाद पारी […]

Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Jun 9, 2023 12:27
Travis Head
Travis Head

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले ही दिन कमाल की बल्लेबाजी करने वाली कंगारू टीम ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 156 गेंद पर 146 रनों की नाबाद पारी खेली है। वह पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। इस शतक के साथ ही हेड WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

ट्रेविस हेड ने तोड़ा कॉनवे का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ हुए WTC फाइनल मुकाबले में 54 रनों की पारी खेली थी, जो उस मुकाबले की सबसे बड़ी पारी थी।

---विज्ञापन---

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ पहला शतक

टेस्ट फॉर्मेट में ट्रेविस हेड का टीम इंडिया के खिलाफ ये पहला शतक है। विदेशी धरती पर भी ये उनका पहला शतक है। हेड पिछले 1 साल से शानदार फार्म में चल रहे हैं। 2022 में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। पिछले साल 10 टेस्ट में वह 655 रन बना चुके हैं।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाची करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शानदार खेल दिखाया और पहले दिन के खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बोर्ड पर लगा दिये। ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बना कर अब भी क्रिज पर मौजूद हैं।

First published on: Jun 08, 2023 11:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.