WTC Final 2023: आईपीएल 2023 के ठीक बाद टीम इंडिया को 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। यह मैच लंदन में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम के हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने प्लेइंग 11 चुनी है।
CSK से रहाणे, आरसीबी से कोहली और सिराज को जगह
रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग 11 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल रहे अजिंक्य रहाणे को भी जगह दी है। इस सीजन उन्होंने बल्ले से कमाल किया है। अपने धांसू प्रदर्शन के चलते ही उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह मिली है। इससे पहले रहाणे ने प्रदर्शन क्रिकेट में भी बेहद उम्दा प्रदर्शन किया था।
और पढ़िए – Asia Cup 2023: आईपीएल फाइनल के बाद एशिया कप पर फैसला, BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
अश्विन-जडेजा दोनों को मौका
रवि शास्त्री की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखेंगे, जबकि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चोथे नंबर पर विराट कोहली आएँगे। उन्होंने जडेजा और अश्विन को भी प्लेइंग 11 में चुना है। तेज गेंदबाज के तौर पर शमी और सिराज की जोड़ी रखी है।
रवि शास्त्री ने चुनी WTC Final के लिए टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By