WTC Final 2023: लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब के लिए आमने-सामने हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया स्टंप्स तक मजबूत स्थिति में है। टीम ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने के रोहित के फैसले को गलत बताया।
चूक गई टीम इंडिया?
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज हैं, जब ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण में हाई-प्रोफाइल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का दौरा किया था तब वह प्रमुख थे। महान क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा कि भारत अश्विन जैसे मैच विजेता को शामिल नहीं करके एक चाल चूक गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दावा किया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में एशियाई दिग्गज फंस गए हैं।
यह फैसला गलत है-गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा कि भारत अश्विन को नहीं खिलाकर गलती की है। वह नंबर एक गेंदबाज हैं। आप फाइनल खेल रहे हैं और अपने नंबर एक गेंदबाज को नहीं खिलाते, यह फैसला गलत है। मैं उन्हें उमेश यादल की जगह चुनता जोकि लय में नहीं हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी हैं अश्विन
अश्विन को भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान भी नजरअंदाज किया गया था। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज हैं। अनुभवी स्पिनर ने सबसे लंबे प्रारूप में 229 से अधिक बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, और उन्होंने परंपरागत रूप से उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। यह चौंकाने वाला है कि इस टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया स्टंप्स तक मजबूत स्थिति में है। टीम ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड ने कमाल की पारी खेली। ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं स्टीव स्मिथ भी 95 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन ल्यॉन, स्कॉट बोलैंड
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज