WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका था, लेकिन टीम ने ऐसा नहीं किया। अब कप्तान पैट कमिंस ने इस निर्णय का बचाव किया है। उनके मुताबिक शेड्यूल में वॉर्म-अप मुकाबलों के लिए काफी कम समय था।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल पाकिस्तान के अपने दौरे के बाद से कोई दौरा मैच नहीं खेलने की रणनीति अपनाई और इंग्लैंड में अपनी महत्वपूर्ण यात्रा के लिए इसे जारी रखा है, जिसमें 7-11 जून से द ओवल में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल शामिल है जिसके बाद 16 जून – 31 जुलाई तक एशेज सीरीज होनी है।
कमिंस ने कही ये बात
आईसीसी के ‘आफ्टरनून विद टेस्ट लेजेंड्स’ कार्यक्रम के दौरान कप्तान पैट कमिंस ने वार्म -अप मैच ना खेलने के फैसले का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा कहा है, छह टेस्ट मैचों (एशेज में पांच सहित) के साथ, ओवर प्रेक्टिस की तुलना में थोड़ा कम करना बेहतर है। मैं एक गेंदबाज के दृष्टिकोण से बात कर रहा हूं। इसलिए मैं शारीरिक रूप से तरोताजा रहना चाहता हूं। घर वापस आकर हमने काफी ट्रेनिंग की है। हमने कड़ा प्रशिक्षण लिया है, हम तरोताजा हैं और उत्सुक हैं।”
WTC Final 2023 में क्या होगी ऑस्ट्रेलिया की स्ट्रेटजी?
इस इंटरव्यू में पैट कमिंस ने आगे टीम की प्लानिंग को लेकर जिक्र किया और कहा कि “आपको विकेट हासिल करने के लिए अपने पलों को जानने की जरूरत है। हमें 20 विकेट हासिल करने की जरूरत है और पहली पारी में सब कुछ आजमाने का कोई मतलब नहीं है। हमारे पास अलग-अलग समय पर इस्तेमाल करने के लिए काफी गेंदबाज हैं।” बता दें कि इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 50 साल में केवल दो टेस्ट मैच जीते हैं।