---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC Final 2023: कौन सी टीम जीतेगी ट्रॉफी? वसीम अकरम ने बता दिया

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ी भविष्यवाणी की है। वसीम अकरम ने उस टीम का नाम बताया है, जो ये […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai
Updated: Jun 5, 2023 16:39
WTC Final 2023 IND vs AUS Wasim Akram
WTC Final 2023 IND vs AUS Wasim Akram

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ी भविष्यवाणी की है। वसीम अकरम ने उस टीम का नाम बताया है, जो ये ट्रॉफी जीत सकती है।

ऑस्ट्रेलिया को बताया फेवरेट

आईसीसी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि ‘इंग्लैंड में यह मैच होने से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझती है और उनके पास बेहतरीन गेंदबाज भी हैं, ऐसे में मेरे नजर में ऑस्ट्रेलिया फेवरेट है’।

---विज्ञापन---

ये टीम जीत सकती है ट्रॉफी

वसीम अकरम ने अपनी बात को जारी रखते हुए ये भी कहा कि ‘भारतीय बल्लेबाजों को यहां मुश्किल होगी, लेकिन टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं जो मैच का पासा पलटने का मद्दा रखते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मुझे यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए फेवरेट लग रही है।’

पिछली बार न्यूजीलैंड ने जीती थी ट्रॉफी

दरअसल, पिछली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। जिसमें कीवी टीम को जीत मिली थी। लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनानी वाली टीम इंडिया इस ट्रॉफी को इस बार हाथ से जाने नहीं देना चाहती है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 05, 2023 04:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.