नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में चल रहे WTC Final मुकाबले के तीसरे दिन अचानक मैदान पर स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आ गए। टेस्ट की शुरुआत से ही अश्विन चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने मैदान पर आकर फैंस को चौंका दिया। अश्विन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 24वें ओवर के दौरान नजर आए।
सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में आए अश्विन
दरअसल उन्हें सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर बुलाया गया। अश्विन आते ही मुस्कुराए। शार्दुल ठाकुर के ओवर के दौरान कैमरे की नजर जब उन पर पड़ी तो स्टेडियम में भी शोर गूंज उठा। उस वक्त लाबुशेन 30 और स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे थे।
#WTCFinal2023 #WTCFinal #AUSvsIND #INDvAUS
Ashwin replaces umesh yadav as impact sub 🤣🤣 pic.twitter.com/N37KZroyWt— 👌⭐ 👑 (@superking1816) June 9, 2023
---विज्ञापन---
अश्विन को देख सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट सामने आए हैं। एक फैन ने अंपायर और स्मिथ का फोटो ट्वीट कर कमेंट किया- थैंक्यू, जो आपने अश्विन को नहीं खिलाया।
Thank you for not playing Ashwin pic.twitter.com/y8H5GYrWUJ
— Rahul Sharma (@CricFnatic) June 9, 2023
अश्विन स्टीव स्मिथ को टेस्ट में 8 बार आउट कर चुके हैं। खास बात यह है कि रवींद्र जडेजा ने अब उनकी इस मामले में बराबरी कर ली है। जडेजा ने भी टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को 8 बार आउट कर दिया है। बहरहाल, तीसरे दिन का मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं। इससे उसे 296 रनों की बढ़त मिल गई है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई पारी को कितना जल्दी खत्म करती है।